/newsnation/media/media_files/2025/10/04/icc-world-test-championship-points-table-2025-10-04-17-10-45.jpg)
ICC World Test Championship Points Table Photograph: (social media)
ICC World Test Championship Points Table: अहमदाबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज पर एक बड़ी जीत दर्ज करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में छलांग लगाई है. आइए आपको बताते हैं कि फिलहाल आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वॉइंट्स टेबल का क्या हाल है और टॉप पर कौन सी टीम है.
भारत को अंक तालिका में हुआ फायदा
भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मुकाबले में एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की, जिसका फायदा उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में भी मिला है. भले ही इस मैच से पहले भी टीम इंडिया अंक तालिका में तीसरे नंबर पर रही हो, लेकिन अब उसके PCT में सुधार हुआ है.
भारत का पीसीटी अब 46.67 से 55.56 हो गया है। WTC प्वाइंट्स टेबल 2025-27 में भारतीय टीम ने अभी तक कुल 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 3 में जीत दर्ज की है और दो मुकाबले हारे हैं. वहीं एक मैच ड्रॉ रहा है.
टॉप पर है ऑस्ट्रेलिया
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वॉइंट्स टेबल में नंबर-1 पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम मौजूद है. ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 3 मैच खेले हैं और तीनों ही मैचों में जीत दर्ज की है. नतीजन, उनका PCB 100% है. दूसरे नंबर पर श्रीलंका है, जिसने अब तक 2 मैच खेले. उसमें 1 मैच जीता और एक मैच ड्रॉ रहा. इस तरह उनका PCB 66% है.
इंग्लैंड की टीम ने 5 मैच खेले हैं, जिसमें 2 जीते, 2 हारे और एक मैच ड्रॉ रहा. इस तरह इंग्लैंड की टीम 43.33 PCB के साथ नंबर-4 पर है. बांग्लादेश की टीम 5वें नंबर पर है, उन्होंने 2 मैच खेले हैं, जिसमें 1 मैच हारा है और एक मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ. इस तरह उनका PCT 16.67 है.
वेस्टइंडीज नहीं खोल पाई है जीत का खाता
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के संस्करण में अब तक वेस्टइंडीज की टीम 4 मैच खेल चुकी है, लेकिन इसमें सभी 4 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. ये टीम अब तक जीत का खाता भी नहीं खोल सकी है. वहीं, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका की टीमों ने WTC के इस संस्करण में अब तक एक भी मैच नहीं खेला है.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: इसी महीने शुरू होगा भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा, खेले जाएंगे 8 मुकाबले, नोट कर लीजिए पूरा शेड्यूल
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: रोहित शर्मा से छिनी वनडे की कप्तानी, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शुभमन गिल होंगे भारत के कप्तान