ICC Rankings: आईसीसी टीम रैकिंग में टेस्ट, T20 और ODI में किसका है टॉप पर कब्जा, जानें टीम इंडिया की रैकिंग

ICC Team Rankings: आईसीसी ने टेस्ट, वनडे और टी20 की लेटेस्ट रैकिंग जारी कर दी है. चलिए जानते हैं कि तीनों फॉर्मेट के टॉप-5 पर किन टीमों का दबदबा है.

ICC Team Rankings: आईसीसी ने टेस्ट, वनडे और टी20 की लेटेस्ट रैकिंग जारी कर दी है. चलिए जानते हैं कि तीनों फॉर्मेट के टॉप-5 पर किन टीमों का दबदबा है.

author-image
Roshni Singh
New Update
ICC Latest Team Rankings

ICC Latest Team Rankings

ICC Team Rankings: आईसीसी ने लेटेस्ट टीम रैकिंग जारी कर दी है. टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मे में अगल-अलग टीमों का दबदबा देखने को मिल रहा है. टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी बादशाहत कामय रखी है. जबकि सीमित ओवरों के फॉर्मेट में टीम इंडिया का जलवा देखने को मिल रहा है. 

Advertisment

ICC टेस्ट रैकिंग में कौन है टॉप पर?

आईसीसी टेस्ट रैकिंग में ऑस्ट्रेलिया की टीम टॉप पर बनी हुई है. ऑस्ट्रेलिया की रेटिंग 124 है. ऑस्ट्रेलिया ने 30 टेस्ट मैचों में कुल 3732 प्वाइंट हासिल किए हैं. वहीं दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका की टीम है. साउथ अफ्रीका ने 31 मैचों में कुल 3581 अंक हासिल किए हैं और उसकी रेटिंग 116 है. वहीं टीम इंडिया 39 मैचों में 4064 अंक और 104 रेटिंग के साथ चौथे पायदान पर है. न्यूजीलैंड पांचवे नंबर पर हैं. न्यूजीलैंड के पास 29 मैचों में 2839 अंक और उसकी रेटिंग 98 है. 

ICC वनडे टीम रैकिंग में कौन है टॉप पर?

ICC वनडे टीम रैकिंग में भारत टॉप पर मौजूद है. टीम इंडिया ने 42 मैचों में कुल 5089 अंक हासिल किए हैं और उसकी रेटिंग 121 है. वहीं दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम है. न्यूजीलैंड 44 मैचों में कुल 4956 अंक हासिल किए हैं और उसकी रेटिंग 113 है. वहीं ऑस्ट्रेलिया 38 मैचों में 4134 अंक के साथ तीसरे नंबर पर और उसकी रेटिंग 109 है. पाकिस्तान 41 मैचों में 4294 अंक और 105 रेटिंग के साथ चौथे पायदान पर है. जबकि श्रीलंका की टीम 44 मैचों में 4392 अंक और 100 रेटिंग के साथ पांचवे नंबर पर है. 

यह भी पढ़ें:  Rohit Sharma Virat Kohli: विजय हजारे में कैसे हैं रोहित शर्मा और विराट कोहली के आंकड़े, जहां 24 दिसंबर से खेलते आएंगे नजर

ICC T20 टीम रैकिंग में टॉप पर किसका है कब्जा?

ICC टी20 टीम रैकिंग में भारतीय टीम का दबदबा कायम है. भारत की रेटिंग 272 है. वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम 267 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है. इंग्लैंड की टीम तीसरे स्थान पर है. इंग्लैंड की रेटिंग 258 है. वहीं न्यूजीलैंड की टीम 251 रेटिंग के साथ चौथे नंबर पर है. जबकि साउथ अफ्रीका की टीम 240 रेटिंग के साथ पांचवे नंबर पर है.

यह भी पढ़ें:  न बुमराह न अर्शदीप.... 2025 में इस गेंदबाज ने झटके हैं भारत के लिए सबसे ज्यादा T20I विकेट

ICC Rankings ICC Team Rankings
Advertisment