आज से बदल गए हैं क्रिकेट के नियम, पसीना लगा सकेंगे, लार नहीं, यहां जानिए सारे बदलाव

आईसीसी ने टेस्ट मैच के दौरान किसी खिलाड़ी में कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण पाए जाने पर उसकी जगह सब्स्टिट्यूट खिलाड़ी को उतारने की मंगलवार को अनुमति दे दी.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
icc

बदल गए हैं टेँस्‍ट क्रिकेट के नियम( Photo Credit : फाइल फोटो)

New Rules of Test Cricket : आईसीसी (ICC) ने टेस्ट मैच (Test Cricket) के दौरान किसी खिलाड़ी में कोरोना वायरस (CoronaVirus) संक्रमण के लक्षण पाए जाने पर उसकी जगह सब्स्टिट्यूट खिलाड़ी को उतारने की मंगलवार को अनुमति दे दी, जबकि कोरोना महामारी के खतरे के मद्देनजर खेलने के नियमों में अंतरिम बदलावों के तहत गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर अस्थाई प्रतिबंध और द्विपक्षीय सीरीज में स्थानीय अंपायरों को भी मंजूरी दे दी गई. अनिल कुंबले (Anil Kumble) की अध्यक्षता वाली क्रिकेट समिति (cricket committee) ने ये सुझाव दिए थे, ताकि क्रिकेट बहाल होने पर कोरोना महामारी के चलते खिलाड़ियों और मैच अधिकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. इसे आईसीसी (ICC) के मुख्य कार्यकारियों की समिति ने मंजूरी दे दी. टीमों को एक अतिरिक्त डीआरएस (DRS) भी मिलेगा, क्योंकि अब से द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज में स्थानीय अंपायर होंगे.

Advertisment

यह भी पढ़ें ः इस बार पाकिस्‍तान नहीं श्रीलंका में होगा एशिया कप 2020! जानिए अपडेट

इसके अलावा खिलाड़ियों की जर्सी पर 32 इंच के अतिरिक्त लोगो की भी अनुमति दे दी गई है, ताकि कोरोना संकट के कारण आर्थिक नुकसान उठा रहे बोर्ड कमाई कर सकें.  इसने एक बयान में कहा, टेस्ट मैच के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण पाए जाने पर स्थानापन्न खिलाड़ी को उतारने का विकल्प रहेगा. कनकशन विकल्प की तरह मैच रैफरी इसके विकल्प को मंजूरी देंगे. इसमें यह भी कहा गया है कि यह नियम वनडे या टी20 में लागू नहीं होगा. खेलने के नये नियमों के तहत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने कोरोना महामारी के चलते ‘अंतरराष्ट्रीय यात्रा में लाजिस्टिक की चुनौतियों’ का हवाला देते हुए द्विपक्षीय सीरीज में स्थानीय अंपायरों को भी मंजूरी दे दी. ऐसा करीब दो दशक बाद होगा कि घरेलू अंपायर मैच में रहेंगे. इसके मायने हैं कि भारत के सी शमसुद्दीन, अनिल चौधरी और नितिन मेनन इंग्लैंड के खिलाफ अगले साल घरेलू सीरीज में अंपायरिंग करेंगे जबकि जवागल श्रीनाथ मैच रैफरी होंगे. स्थानीय अंपायरों की अनुभवहीनता को देखते हुए दोनों टीमों को एक एक अतिरिक्त डीआरएस मिलेगा. आईसीसी क्रिकेट संचालन टीम स्थानीय मैच रैफरियों की मदद करेगी.

यह भी पढ़ें ः तो क्‍या इशांत शर्मा ने डेरेन सैमी को कहा था कालू़! इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट वायरल, मचा हड़कंप

एलीट पैनल का एक तटस्थ मैच रैफरी वीडियो लिंक से सुनवाई कर सकेगा. समिति ने गेंद को चमकाने के लिये लार के इस्तेमाल पर रोक को भी मंजूरी दी, क्योंकि लार से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा रहता है जबकि पसीने में यह खतरा नहीं है. खिलाड़ी गेंद को चमकाने के लिए पसीने का इस्तेमाल कर सकेंगे.  प्रतिबंध का बार बार उल्लंघन करने पर पहले चेतावनी मिलेगी और फिर पांच रन की पेनल्टी लगाई जाएगी. आईसीसी ने कहा, खिलाड़ियों को गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल की अनुमति नहीं रहेगी. खिलाड़ी अगर ऐसा करता है तो अंपायर शुरू में कुछ समय रियायत देंगे, लेकिन बार बार उल्लंघन पर टीम को चेतावनी दी जाएगी. इसमें कहा गया, टीम को दो चेतावनी मिलेगी लेकिन बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम पर पांच रन की पेनल्टी लगाई जाएगी. गेंद पर जब भी लार लगाई जाएगी तो अंपायरों को उसे साफ करने के निर्देश रहेंगे. 

Source : Bhasha

test cricket cricket rules ICC
      
Advertisment