/newsnation/media/media_files/2024/12/28/ZgSYTjUS38k0BxwZ3Eyu.jpg)
ICC के अवॉर्ड में पाकिस्तान समेत इन 4 देशों के प्लेयर्स हुए नॉमिनेट (Social Media)
ICC Emerging Player of The Year 2024: आईसीसी ने इस साल शानदार प्रदर्शन करने वाले 4 खिलाड़ियों को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर 2024 के लिए शॉर्टलिस्ट किया है. हालांकि इन खिलाड़ियों में कोई भी भारतीय नहीं है. इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर के लिए पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया गया है. इन 4 खिलाड़ियों में 3 खिलाड़ियों का इस साल डेब्यू हुआ था. डेब्यूटेंट खिलाड़ी के तौर पर इन सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन इस साल शानदार रहा. हालांकि कामिंदु मेंडिस 2022 में डेब्यू करने में कामयाब रहे थे.
एटकिन्सन ने डेब्यू टेस्ट में ही मचाई सनसनी
इंग्लैंड के गस एटिकिन्सन ने इसी साल डेब्यू किया और 52 विकेट हासिल कर चुके हैं. इस तरह वह डेब्यू कैलेंडर ईयर में दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. एटकिन्सन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में ही 7 विकेट लेकर धमाल मचाया था. इसके बाद दूसरी पारी में 5 विकेट लेते हुए टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में चौथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले डेब्यूटेंट गेंदबाज बने. इसके अलावा उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ शतक जड़ते हुए भी सनसनी मचाई.
सैम अयूब ने बल्ले से मचाया तहलका
पाकिस्तान के 22 साल के सैम अयूब ने इसी साल अपना डेब्यू किया. इस युवा खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी से खासा प्रभावित किया था. साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस खिलाड़ी ने 2 शतक लगाया जिसके बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला. अयूब के दम पर पाकिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका के घर में 3 मैचों की वनडे सीरीज 3-0 से जीतने में कामयाब रही.
मेंडिस ने की डॉन ब्रैडमैन की बराबरी
कामिंडू मेंडिस ने इस साल श्रीलंका के लिए कई कमाल की पारियां खेली. 26 साल के इस खिलाड़ी ने इस साल बांग्लादेश के खिलाफ शतक से आगाज किया और फिर लगातार बड़ी पारियां खेलते हुए डॉन ब्रैडमैन के क्लब में जगह बनाई. उन्होंने सर डॉन ब्रैडमैन के सिर्फ 13 पारियों में 1000 टेस्ट रन बनाने के रिकॉर्ड की बराबरी की है. कामिंडू मेंडिस ने इस साल 9 टेस्ट मैचों में 1049 रन बनाए, जिसमें 5 शतक और 3 अर्धशतक शामिल है.
शमर जोसेफ का डेब्यू में धमाल
वेस्टइंडीज के 22 साल के शमर जोसेफ ने इस साल अपने प्रदर्शन खूब सुर्खियां बटोरी. इस युवा गेंदबाज ने शानदार डेब्यू करते हुए 5 विकेट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चटकाए. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में 7 विकेट लेकर सनसनी मचा दी थी. शमर जोसेफ के इस प्रदर्शन के दम पर वेस्टइंडीज ने 8 रन से हराने में कामयाब हुई थी. इस तरह वेस्टइंडीज को 1997 के बाद ऑस्ट्रेलिया में अपनी पहली टेस्ट जीत नसीब हुई.