तय कार्यक्रम के अनुसार भारत में ही होगा T20 World Cup 2021, आईसीसी ने की पुष्टि

आईसीसी ने इसी साल अगस्त में कह दिया था कि टी-20 विश्व कप 2022 में ऑस्ट्रेलिया में ही आयोजित किया जाएगा.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
icc same

आईसीसी हेडक्वार्टर( Photo Credit : ICC)

अगले साल होने वाला आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) अपने तय कार्यक्रम के अनुसार भारत में ही होगा. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने गुरुवार को इस बात की पुष्टि कर दी है. टी20 विश्व कप 2021 में कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी, जो अगले साल अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा. बता दें कि इस टूर्नामेंट में टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले देशों के अलावा पापुआ न्यू गिनी, नामीबिया, नीदरलैंड्स, ओमान और स्कॉटलैंड भी हिस्सा लेंगे.

Advertisment

ये भी पढ़ें- AUS vs IND: Virat Kohli की वजह से इस चैनल को होगा भारी नुकसान, जानें क्या है मामला

टी20 विश्व कप के आयोजन को लेकर आईसीसी प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, "अभी तक भारत में टूर्नामेंट को आयोजित कराने का कार्यक्रम तय है." 2020 और 2021 में दो लगातार टी-20 विश्व कप होने थे. 2020 विश्व कप की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया को करनी थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया था जो अब साल 2022 में आयोजित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- T20 World Cup के सुरक्षित आयोजन के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी BCCI: जय शाह

आईसीसी ने इसी साल अगस्त में कह दिया था कि टी-20 विश्व कप 2022 में ऑस्ट्रेलिया में ही आयोजित किया जाएगा. भारत ने इससे पहले साल 2016 में खेले गए टी-20 विश्व कप की मेजबानी की थी, जिसे वेस्टइंडीज ने जीता था. आईसीसी ने हालांकि ये भी साफ कर दिया है कि यदि तब तक कोविड-19 महामारी खत्म नहीं होती है तो वे जरूरी कदम भी उठाएंगे.

ये भी पढ़ें- Virat Kohli की तारीफ में Adam Zampa ने पढ़े कसीदे, बताई खास बातें

आईसीसी द्वारा जारी बयान में बीसीसीआई के सचिव जय शाह के हवाले से लिखा गया है, ‘‘बीसीसीआई यह सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा कि इस टूर्नामेंट के लिए सभी के स्वास्थ्य और सुरक्षा का ध्यान रखा जाए.’’ बोर्ड सचिव ने वादा किया कि विश्व कप के लिए आने वाली सभी टीमों को भारत में शानदार आतिथ्य अनुभव मिलेगा.

Source : News Nation Bureau

Jay Shah ICC T20 World Cup ICC T20 World Cup 2021 ICC T20 World Cup 2022 bcci t20-world-cup-2021
      
Advertisment