/newsnation/media/media_files/2025/06/27/icc-changed-t20-powerplay-rules-2025-06-27-16-20-07.jpg)
icc changed t20 powerplay rules Photograph: (Social media)
टी-20 फॉर्मेट अब फैंस का फेवरेट फॉर्मेट बन चुका है. इसमें बल्लेबाज छक्के-चौकों की झड़ी लगाते हैं, तो वहीं गेंदबाज भी काफी आक्रामक नजर आते हैं. मगर, अब इस खेल को आईसीसी ने और भी रोमांचक बनाने के लिए कदम उठाया है और एक नियम में बदलाव किया है. यकीन मानिए इस बदलाव से फटाफट फॉर्मेट में रोमांच का तड़का लगने वाला है.
क्या है अभी नियम?
आईसीसी ने टी-20 क्रिकेट में जिस नियम में बदलाव किया है, वो पावर प्ले से जुड़ा हुआ है. अब अगर बारिश या फिर किसी और वजह से मैच में ओवर कम किए जाते हैं, तो पावर प्ले के नियम भी उसी हिसाब से कम कर दिए जाएंगे. जब 20-20 ओवर के टी-20 मुकाबले होते हैं, तो नियम के मुताबिक 6 ओवर के पावरप्ले खेला जाता है. लेकिन, अब बदलाव के तहत पावर प्ले के ओवर भी कम होंगे, अगर मैच के ओवर कम हुए.
ICC ने बदला नियम
ICC ने ओवर्स हम होने की स्थिति में जो नया नियम लागू किया है उसके हिसाब से अगर कोई मैच 19 ओवर्स का होता है तो उसमें पावरप्ले को 5.4 ओवर्स तक के लिए लागू किया जाएगा. ICC की ओर से हर ओवर के हिसाब से पावरप्ले के ओवर्स की गिनती को निर्धारित कर दिया है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल का ये नया नियम मैच की दोनों पारियों में जब भी ओवर्स कम किए जाएंगे तब उसमें लागू होगा.
🚨 CHANGE IN POWERPLAY OVERS IN REDUCED GAMES IN T20I 🚨 [Cricbuzz] pic.twitter.com/NiW6SVLVh9
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 27, 2025
आईसीसी ने अपने सदस्यों से कहा, 'यह टेबल कई सालों से इंग्लैंड में टी-20 ब्लास्ट में इस्तेमाल की जाती रही है, जहां ओवर के बीच में पावरप्ले समाप्त करने से खिलाड़ियों या अधिकारियों को कोई परेशानी नहीं हुई है. अब इसे आईसीसी मेन्स क्रिकेट समिति ने आगे बढ़ने के लिए फेवरेट तरीका मान लिया है. ऊपर दिए गए 8 ओवर के उदाहरण में, अंपायर तीसरे ओवर की दो गेंदों के बाद संकेत देगा, जिस समय तीन और फील्डर सर्कल के भीतर से पीछे हटने सकेंगे.'
ये भी पढ़ें: विराट, रोहित, धोनी तीनों की कमाई नहीं है उतनी, जितनी रोनाल्डो की सिर्फ एक कॉन्ट्रैक्ट से हो रही
ये भी पढ़ें: धोनी, विराट या रोहित, इस भारतीय क्रिकेटर की वाइफ है सबसे ज्यादा रईस