ICC ने श्रीलंकाई खिलाड़ी पर लिया सख्त एक्शन, फिक्सिंग के मामले में 5 साल का लगाया बैन

ICC ने श्रीलंका के एक पूर्व खिलाड़ी सालिया समन (Saliya Saman) को फिक्सिंग मामले में मामले में दोषी ठहराते हुए उनपर 5 साल के लिए बैन लगा दिया है.

ICC ने श्रीलंका के एक पूर्व खिलाड़ी सालिया समन (Saliya Saman) को फिक्सिंग मामले में मामले में दोषी ठहराते हुए उनपर 5 साल के लिए बैन लगा दिया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Saliya Saman

Saliya Saman Photograph: (Social Media)

SaliyaSaman Ban:इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी सालिया समन पर एक बड़ा एक्शन लिया है. ICC ने मैच फिक्सिंग में शामिल होने के आरोप में सालिया समन के उनपर 5 साल का बैन लगा दिया है. सालिया समन के अलावा 7 और भी लोगों पर 2023 में इसी मामले में आरोप लगा था, जिसके बाद से उनपर बैन लगा दिया गया था.

सालिया समन पर ICC ने लगाया है प्रतिबंध

Advertisment

ICC ने साल 2021 में अबुधाबी टी10 लीग में मैच फिक्स करने के आरोप के चलते श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी सालिया समन पर प्रतिबंध लगाया है. सालिया पर आईसीसी का ये प्रतिबंध 13 सितंबर 2023 से लागू होगा, जबसे उनपर अस्थायी प्रतिबंध लगाया गया था, जिसमें वह अब तक 2 साल के बैन का सामना कर चुके हैं. ICC ने समन को नियम 2.1.1 के अनुसार मैच या मैचों के पहलुओं को फिक्स करने, षड्यंत्र रचने या अनुचित तरीके से प्रभावित करने के प्रयास में शामिल होना पाया है.

इसके ICC ने अलावा सालिया समन को नियम  2.1.3 के अनुसार भ्रष्ट आचरण में शामिल होने के बदले में किसी अन्य प्रतिभागी को इनाम की पेशकश करना के आरोप में दोषी पाया है. इसके अलावा 2.1.4 के अनुसार किसी भी प्रतिभागी को संहिता के अनुच्छेद 2.1 का उल्लंघन करने के लिए प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से प्रेरित करना, फुसलाना, निर्देश देना, राजी करना, प्रोत्साहित करना या जानबूझकर सुविधा प्रदान करना शामिल है.

समन का ऐसा रहा है घरेलू क्रिकेट में करियर

सालिया समन (SaliyaSaman) की क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने श्रीलंका के लिए 101 फर्स्ट क्लास मैचों में खेला है. इसके उन्होंने 77 लिस्ट-ए और 47 टी20 मुकाबले भी खेले हैं. सालिया समन ने प्रोफेशनल क्रिकेट में अपना आखिरी मुकाबला साल 2021 के मार्च महीने में खेला था. तब वो श्रीलंका में होने वाली टी20 टूर्नामेंट का हिस्सा थे.

यह भी पढ़ें:  स्वतंत्रता दिवस पर ऋषभ पंत ने शेयर किया चैंपियंस ट्रॉफी का अनसीन वीडियो, रिटायरमेंट पर रोहित शर्मा ने बोली थी मजेदार बात

यह भी पढ़ें:  Independence Day: 15 अगस्त 1947 आजादी के समय कौन था Team India का कप्तान? किसी को नहीं होगा पता

यह भी पढ़ें:  लियोनल मेसी का इस दिन से शुरू होगा भारत दौरा, इन 4 शहरों में जाएंगे, सौरव गांगुली और बाईचुंग भूटिया के साथ खेलेंगे मुकाबला

sports news in hindi cricket news in hindi ICC sri lanka cricket team Saliya Saman
Advertisment