/newsnation/media/media_files/2025/08/15/lionel-messi-2025-08-15-18-44-37.jpg)
Lionel Messi Photograph: (Social Media)
Lionel Messi:दुनिया के महान फुटबॉलर्स में से एक अर्जेंटीना के लियोनेलमेसी जल्द ही भारत आने वाले हैं. वह इस साल के आखिर में भारत के 4 शहरों का दौरा करेंगे. लियोनलमेसी के भारत दौरे के कार्यक्रम को अंतिम मंजूरी मिल गई है. वह अपने दौरे की शुरुआत 12 दिसंबर से कोलकाता से करेंगे. मेसी के भारत दौरे के कार्यक्रम का नाम जीओएटीटूरआफ इंडिया 2025 है. इस कार्यक्रम के प्रमोटरसताद्रुदत्ता ने दी 15 अगस्त यानी आजादी के दिन को इस बात की जानकारी दी है.
भारत आएंगे लियोनेलमेसी
सताद्रु दत्ता ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, “मुझे अनुमति मिल गई और फिर मैंने इसे आधिकारिक तौर पर घोषित कर दिया. मेसी 28 अगस्त से 1 सितंबर के बीच किसी भी दिन अपने टूर का ऑफिसियल पोस्टर, जिसमें सभी डिटेल्स और एक छोटा सा परिचय होगा, पोस्ट करेंगे.”
12 दिसंबर को कोलकाता पहुंचेंगे मेसी
लियोनेल मेसी (Lionel Messi) 12 दिसंबर की रात को कोलकाता पहुंचेंगे. 13 दिसंबर की सुबह ताज बंगाल होटल में एक खास ‘मीट-एंड-ग्रीट’ और फूड-टीफेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा. इसमें मेसी को अर्जेंटीना और असम चाय का फ्यूजन के अलावा बंगाली फिश और मिठाइयां परोसा जाएगा. इसी दिन मेसी की विशाल स्टेचू का अनावरण किया जाएगा. वहीं ‘GOAT Concert’ और ‘GOAT Cup’ फुटबॉल मैच ईडनगार्डन्स या साल्ट लेक स्टेडियम में होगा.
कोलकाता में मेसी के नाम का 25x20 फीट का खास म्यूरल भी तैयार किया जाएगा, जिसमें फैंस मैसेज और पेंटिंग कर सकेंगे. ‘GOAT Cup’ में मेसी के साथ सौरवगांगुली, लिएंडरपेस, बाइचुंगभूटिया और जॉन अब्राहम जैसे स्टार्स खेलेते हुए नजर आएंगे. पक्षिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 3,500 रुपये से टिकट की शुरुआती करेंगे और मेसी को सम्मानित करेंगी.
13 को अहमदाबाद, 14 को मुंबई जाएंगे Lionel Messi
लियोनेल मेसी (Lionel Messi) 13 दिसंबर की शाम को अहमदाबाद पहुंचेंगे. यहां वो अदाणी फाउंडेशन के प्राइवेट इवेंट में शामिल होंगे. इसके बाद 14 दिसंबर को मुंबई जाएंगे. जहां सीसीआईब्रेबोर्न स्टेडियम में मीट-एंड-ग्रीट और पैडलGOAT Cup खेला जाएगा, इसमें शाहरुख खान, लिएंडरपेस और कई स्टार्स शामिल हो सकते हैं. शाम को वानखेड़े स्टेडियम में GOAT Concert और GOAT Cup होगा, जिसमें सचिनतेंदुलकर, एमएस धोनी, रोहित शर्मा और बॉलीवुडस्टार्स भी मेसी के साथ नजर आ सकते हैं.
लियोनेल मेसी की 15 दिसंबर को होगी PM Modi से मुलाकात
इसके बाद 15 दिसंबर को लियोनेल मेसी की मुलाकात दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से होगी. इसके बाद मेसीफिरोजशाहकोटला स्टेडियम में आखिरी GOAT Concert और GOAT Cup खेलते हुए दिखेंगे. यहां शुभमन गिल और विराट कोहली नजर आ सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Independence Day: 15 अगस्त 1947 आजादी के समय कौन था Team India का कप्तान? किसी को नहीं होगा पता