/newsnation/media/media_files/2025/10/14/ibrahim-zadran-miss-century-against-bangladesh-during-3rd-odi-2025-10-14-20-14-33.jpg)
Ibrahim Zadran miss century against bangladesh during 3rd odi Photograph: (social media)
AFG vs BAN: अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है. अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जहां, अफगानी टीम की ओर से इब्राहिम जारदान शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने शतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन तभी वह 95 के स्कोर पर रन आउट हो गए.
शतक से 5 रन दूर रह गए इब्राहिम जारदान
बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जारदान ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शतक की ओर बढ़ रहे थे. मगर, जब वह 95 के स्कोर पर थे, तभी बांग्लादेश के नाहिद राणा ने उन्हें रन आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. जारदान ने 111 गेंदों पर 95 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए.
बांग्लादेश के साथ खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जहां, अफगानी टीम ने अच्छी शुरुआत की और पहले विकेट के लिए रहमनुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जारदान के बीच 99 रनों की पार्टनरशिप हुई. जहां, गुरबाज 42 और सेदिकुल्लाह अटल 29 रन पर आउट हो गए. वहीं, कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी 2, एकराम अलिखिल 2 रन पर आउट हो गए. वहीं, शतक के नजदीक पहुंच चुके इब्राहिम जारदान 95 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए.
Afghanistan won the Toss and decided to bat.
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) October 14, 2025
Bangladesh 🇧🇩 🆚 Afghanistan 🇦🇫| 3rd ODI | Etisalat Cup | White-ball Series 2025
14 October 2025 | 6:00 PM | Sheikh Zayed Stadium, Abu Dhabi, UAE#Bangladesh#TheTigers#BCB#Cricket#BANVSAFG#Cricket#TigersForever#BANVSAFG2025… pic.twitter.com/WZXUHOI0s9
2-0 से सीरीज में आगे है अफगानिस्तान
अफगामनिस्तान और बांग्लादेश के बीच यूएई में 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के शुरुआती 2 मैचों को अफगानिस्तान ने जीता और 2-0 से सीरीज पर अजेय बढ़त हासिल कर ली है. अब सीरीज के तीसरे मैच को यदि अफगानिस्तान जीतने में सफल होती है, तो इस सीरीज को क्लीन स्वीप कर सकती है. बता दें, इससे पहले दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी-20 आई सीरीज खेली गई थी, जिसमें बांग्लादेश ने 3-0 से जीत दर्ज की थी.
.@IZadran18 is on a show in Abu Dhabi! 🙌👏#AfghanAtalan | #AFGvBAN2025 | #GloriousNationVictoriousTeampic.twitter.com/0S21uTLLbg
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) October 14, 2025
ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच जीतने वाली दूसरी टीम बनी टीम इंडिया, नंबर-1 पर है ये टीम
ये भी पढ़ें:'उनके लिए तो मैं जान भी दे सकता हूं', गौतम गंभीर किस खिलाड़ी के लिए हैं जान देने को तैयार