Ibrahim Zadran: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का 8वां मुकाबला इंग्लैंड और अफगानिस्तान (ENG vs AFG) के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है. अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान के लिए इब्राहिम जादरान ने शानदार शतक जड़ दिया है. इसी के साथ वो चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान की ओर से शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन टीम ने 37 रन के स्कोर पर ही 3 विकेट गंवा दिए. जोफ्रा आर्चर ने अपने पहले ही ओवर में 2 विकेट लेकर अफगानिस्तान के टॉप आर्डर को ध्वस्त कर दिया. इसके बाद 9वें ओवर में एक और विकेट लेकर आर्चर ने अफगानिस्तान की टीम को बैकफूट पर धकेल दिया. आर्चर ने हमानुल्लाह गुरबाज सिर्फ 6 रन के स्कोर पर चलता किया. इसके बाद सेदिकुल्लाह अटल और रहमत शाह को 4-4 रन के स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया.
चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगाने वाले अफगानिस्तान के पहले बल्लेबाज बने इब्राहिम जादरान
यहां से इब्राहिम जादरान ने अफगानिस्तान की पारी को संभाला और टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया. इस दौरान उन्होंने शानदार शतक लगाया. इसी के साथ वो चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगाने वाले अफगानिस्तान के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. खबर लिखे जाने तक इब्राहिम जादरान 114 गेंद पर 109 रन बनाकर खेल रहे हैं.
वनडे वर्ल्ड कप में भी शतक लगाने वाले अफगानिस्तान के पहले बल्लेबाज बने थे इब्राहिम जादरान
इससे पहले 2023 वनडे वर्ल्ड कप में इब्राहिम जादरान ने शतक जड़ था. वनडे वर्ल्ड कप में भी वो अफगानिस्तान के लिए शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने थे. अब चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने ये कारनामा किया है.
यह भी पढ़ें: Jofra Archer: जोफ्रा आर्चर ने 991 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले बॉलर का रिकॉर्ड किया ध्वस्त, बने इंग्लैंड के पहले गेंदबाज
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: पाकिस्तान के खिलाफ लगे सबसे ज्यादा सेंचुरी, इस बार टूटा शतकों का रिकॉर्ड