Jofra Archer: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का 8वां मुकाबला इंग्लैंड और अफगानिस्तान (ENG vs AFG) के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला अफगानिस्तान ने लिए गलत साबित हुआ. अफगानिस्तान ने 37 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने अपने पहले ही ओवर में 2 विकेट लेकर अफगानिस्तान के टॉप आर्डर को ध्वस्त कर दिया. इसके बाद 9वें ओवर में एक और विकेट लेकर आर्चर ने अफगानिस्तान की टीम को बैकफूट पर धकेल दिया. इस तरह जोफ्रा आर्चर ने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया.
जोफ्रा आर्चर ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
दरअसल, इस मैच में जोफ्रा आर्चर ने दूसरा विकेट लेते ही वनडे में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए. उन्होंने सिर्फ 30वें वनडे मैच में 50 विकेट लेने का कारनामा कर दिया है. इसके साथ ही आर्चर ने इंग्लैंड की ओर से सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. आर्चर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 991 विकेट हासिल करने वाले जेम्स एंडरसन का रिकॉर्ड ध्वस्त किया. एंडरसन ने 31 वनडे मैचों में 50 विकेट का आकंड़ा छूआ था. अब आर्चर ने एंडरसन को पीछे छोड़ टॉप पर पहुंच गए हैं.
आर्चर ने हमानुल्लाह गुरबाज सिर्फ 6 रन के स्कोर पर चलता किया. इसके बाद सेदिकुल्लाह अटल और रहमत शाह को 4-4 रन के स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया.
वनडे में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले इंग्लिश गेंदबाज
जोफ्रा आर्चर- 30 मैच
जेम्स एंडरसन- 31 मैच
स्टीव हर्मिसन- 32 मैच
जोफ्रा आर्चर का करियर
जोफ्रा आर्चर ने साल 2019 में इंग्लैंज के लिए वनडे डेब्यू किया था, लेकिन वो इंजरी की वजह से ज्यादातर मैदान से बाहर रहे. 29 साल के इस गेंदबाज ने अब तक सिर्फ 13 टेस्ट, 30 वनडे और 34 T20I मैच ही खेले हैं, लेकिन इन मैचों में उनका रिकॉर्ड अच्छा रहा है.
यह भी पढ़ें: Champions Trophy: 'टीवी पर बोलना छोड़ खिलाड़ियों के साथ काम करो, वसीम अकरम पर भड़का ये पूर्व भारतीय क्रिकेटर
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: दुबई में रोहित शर्मा को देखते ही फैंस ने सड़क कर दी जाम, दिखा जबरदस्त क्रेज, वायरल हुई वीडियो