Advertisment

भारत, ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को IPL से ‘चुनौतीपूर्ण’ अभ्यास का मौका मिलेगा: चैपल

आईपीएल इतिहास में चार बार खिताब को जीतने वाली मुंबई इंडियंस का सामना 19 सितंबर को तीन बार की इंडियन प्रीमियर लीग चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स से होने वाला है.

author-image
Ankit Pramod
New Update
IND vs AUS

Team India( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व कप्तान इयान चैपल (Ian Chappell) का मानना ​​है कि कोविड-19 महामारी के समय क्रिकेट खेलना अतीत के अनुभव से काफी अलग होगा लेकिन आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच साल के आखिर में होने वाली श्रृंखला से पहले दोनों देशों के खिलाड़ियों को ‘चुनौतीपूर्ण’ माहौल में अभ्यास करने का मौका मिलेगा. आईपीएल के 10 नवंबर को खत्म होने के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी वहीं से ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे.  ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरूआत टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला से होने की उम्मीद है, जिसके बाद टेस्ट और फिर वनडे सीरीज खेली जाएंगी.

यह भी पढ़ें ः IPL 2020 : आईपीएल के लिए पूरी तरह तैयार हैं मोहम्‍मद शमी, जानिए क्‍या बोले

भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण इस बार का आईपीएल संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा जिसका आगाज 19 सितंबर को आबुधाबी में होगा. चैपल ने कहा कि चाकचौंध से भरी यह टी20 लीग भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के लिए आपदा में अवसर की तरह है, क्योंकि महामारी के कारण मार्च के बाद से क्रिकेट की ज्यादा सीरीज नहीं हुई हैं. चैपल ने ईएसपीएनक्रिकइंफो डॉट कॉम के अपने कॉलम में लिखा  एक बात तय है कि जहां चाह वहां राह है, और बेहतर खिलाड़ी समाधान खोजने के लिए समर्पित रहते हैं.

यह भी पढ़ें ः हरभजन सिंह करेंगे क्रिकेट का खुलासा, देखिए और इंतजार कीजिए

 उन्होंने कहा,‘‘ भारतीय खिलाड़ियों और कुछ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की बात करें तो दिसंबर में होने वाली श्रृंखला से पहले उनके पास आईपीएल में चुनौतीपूर्ण क्रिकेट खेलने का मौका होगा.’’ उन्होंने माना कि आईपीएल से शायद टेस्ट मैचों के लिए बेहतर तैयारी नहीं हो सके लेकिन रवि बोपारा के 2009 के प्रदर्शन का उदाहरण देकर समझाया कि इंग्लैंड का यह बल्लेबाज इसके बाद टेस्ट में अच्छा खेला था. उन्होंने कहा, ‘‘आईपीएल खेलने के बाद बोपारा को इंग्लैंड वापस बुलाया गया और जब उनसे पूछा गया कि क्या इससे टेस्ट मैच की तैयारी संभव है तो उन्होंने कहा कि आपको हर मौके पर रन बनाने के लिए लय में होना चाहिये.

यह भी पढ़ें ः IPL 2020 : आईपीएल में चीयरलीडर्स के साथ लगेगा दर्शकों का भी लगेगा तड़का !

उन्होंने इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार दो शतक लगाकर खुद को सही साबित किया था. इस 76 साल के दिग्गज ने कहा कि स्वास्थ्य और सुरक्षा नियमों के साथ कोविड-19 युग में घरेलू टीमों पर हावी होना विदेशी टीमों के लिए मुश्किल होगा. उन्होंने कहा बायो सिक्योर बबल, क्वारंटीन , सामाजिक दूरी और खेल के तरीकों में कई बदलाव के साथ अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए खिलाड़ियों का ढलना चुनौतीपूर्ण होगा. यह टीम के अंदर भी जीवन को मुश्किल और अलग बनाता है. पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘शारीरिक तैयारी ज्यादा मुश्किल नहीं होगी लेकिन यह देखना होगा कि आप क्रिकेट की मानसिकता में कैसे बने रहते है. 

यह भी पढ़ें ः ENGvsAUS : दूसरे वन डे से पहले स्‍टीव स्‍मिथ के लिए आई ये बड़ी खबर

चैपल ने कहा कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे से जुड़ी अपनी साख को अच्छी तरह से समझती है और वे श्रृंखला की तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने कहा  भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में होने वाली सीरीज को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप और उनके व्यक्तिगत गौरव से जोड़ कर देखेंगे

Source : Bhasha

ind-vs-aus
Advertisment
Advertisment
Advertisment