/newsnation/media/media_files/2025/10/18/hundred-for-rinku-singh-in-ranji-trophy-2025-26-2025-10-18-11-07-50.jpg)
HUNDRED FOR RINKU SINGH IN RANJI TROPHY 2025-26 Photograph: (social media)
Rinku Singh Century: भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह ने रणजी ट्रॉफी 2025-26 में आंध्र प्रदेश के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगा दिया है. रिंकू ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और 180 गेंदों में शतक लगा दिया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले ये बड़ा कारनामा किया है.
रिंकू सिंह ने लगाया शतक
आंध्र प्रदेश के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में उत्तर-प्रदेश के तूफानी बल्लेबाज रिंकू सिंह ने शानदार बल्लेबाजी की और शतक लगा दिया है. ये रिंकू का 8वां फर्स्ट क्लास शतक है. उन्होंने 180 गेंदों पर ये माइलस्टोन हासिल किया. आर्यन जुयाल के आउट होने के बाद रिंकू बल्लेबाजी के लिए आए और फिर उन्होंने शतक लगाया और अभी भी रिंकू नाबाद हैं. अपनी टीम के लिए वह एक डैडी हंड्रेड बनाना चाहेंगे.
आंकड़ों की बात करें, तो उन्होंने उत्तर प्रदेश के लिए 50 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 54.68 के औसत से 3436* रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 22 अर्धशतक लगाए हैं.
उत्तर प्रदेश का स्कोर 330 के पार
कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में आंध्र प्रदेश के खिलाफ खेले जा रहे मैच में उत्तर-प्रदेश की टीम की ओर से अच्छी बल्लेबाजी देखने को मिल रही है. पहला विकेट भले ही जल्दी गिरा हो, लेकिन फिर माधन कौशिक और आर्यन जुयाल के बीच शतकीय साझेदारी हुई. मगर, माधव 54 और आर्यन 66 रन बनाकर आउट हो गए. यूपी के कप्तान करन शर्मा सिर्फ 2 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए.
ऑस्ट्रेलिया जाएंगे रिंकू सिंह
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी और फिर 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी. रिंकू सिंह भी टी-20 टीम का हिस्सा हैं और वह टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे. ऐसे में उनके बल्ले से आया शतक रिंकू को आत्मविश्वास देगा.
ये भी पढ़ें: 'ये एक जघन्य अपराध है', पाकिस्तान के हमले में मारे गए क्रिकेटरों पर अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने दिया ऐसा रिएक्शन
ये भी पढ़ें: 'जब चीजें आपके अनुकूल नहीं होती हैं', सूर्यकुमार यादव ने मुंबई इंडियंस को लेकर दिया ऐसा बयान