/newsnation/media/media_files/2025/05/24/ijjTOzIoIlemZiyzD9bF.jpg)
IND vs ENG: टीम इंडिया के फैंस को लगा झटका, जसप्रीत बुमराह को लेकर आई बुरी खबर Photograph: (X)
IND vs ENG: टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने 24 मई को इंग्लैंड दौरे के लिए 18 खिलाड़ियों से सजी टीम का ऐलान कर दिया. टीम के फ्यूचर स्टार शुभमन गिल इस दल की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे. 25 वर्षीय खिलाड़ी को टेस्ट टीम का नया कैप्टन घोषित किया गया. आगामी सीरीज से पहले टीम के नंबर-1 बॉलर जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ी अपडेट आई है. अगरकर ने खुद ये बड़ी खबर साझा की.
बुमराह को लेकर बड़ी खबर
इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम आ चुकी है. टीम में जसप्रीत बुमराह को भी जगह मिली है. 31 वर्षीय बॉलर इंग्लैंड के खिलाफ भारत के तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट की अगुवाई करेंगे. हालांकि यॉर्कर स्पेशलिस्ट गेंदबाज सभी पांच मैचों में नहीं खेलेंगे. इंडियन क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इसकी जानकारी दी. गौरतलब है कि बुमराह पीठ की चोट से रिकवर होने के बाद पेशेवर क्रिकेट में लौटे हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: शुभमन गिल बने नए टेस्ट कप्तान, इंग्लैंड दौरे के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, देखें किसे-किसे मिला मौका
इस वजह से नहीं खेलेंगे
जसप्रीत बुमराह को इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के दौरान पीठ में खिंचाव की समस्या हुई थी. यही वजह है कि वह आखिरी टेस्ट के बीच में ही बाहर हो गए थे. इसके बाद राइट आर्म पेसर कई महीनों तक क्रिकेट से दूर रहे थे. जिसके चलते बुमराह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का भी हिस्सा नहीं बन सके थे. उन्होंने आईपीएल 2025 से मैदान पर वापसी की थी. हालांकि वह टूर्नामेंट के शुरुआती कुछ मुकाबले नहीं खेल सके थे.
कप्तानी के भी दावेदार थे
बीसीसीआई ने शुभमन गिल को भारत की टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया है. कप्तानी की दौर में उनके अलावा जसप्रीत बुमराह का भी नाम सामने आ रहा था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दो मैचों में टीम इंडिया का नेतृत्व भी किया था. हालांकि इसके बावजूद उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी नहीं सौंपी गई. दरअसल तेज गेंदबाज का करियर चोटों से काफी प्रभावित रहा है. वहीं बोर्ड ऐसे कप्तान की तलाश में था, जो लंबे समय तक इंडियन टीम की अगुवाई कर सके.
भारतीय टीम का स्क्वॉड
शुभमन गिल (कप्तान), पंत (विकेटकीपर और उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यू ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: कैसा है शुभमन गिल का कप्तानी रिकॉर्ड? नए टेस्ट कप्तान के आंकड़ों के बारे में जानें सब-कुछ