Rishabh Pant: भारत को लगा झटका, ऋषभ पंत को लेकर आई बुरी खबर

Rishabh Pant: ऋषभ पंत की इंजरी ने भारतीय क्रिकेट टीम की मुश्किलें बढ़ा दीं. उन्हें मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन बल्लेबाजी के दौरान दाहिने पांव में चोट आई थी. उन्हें लेकर अब बड़ा अपडेट सामने आ रहा है.

Rishabh Pant: ऋषभ पंत की इंजरी ने भारतीय क्रिकेट टीम की मुश्किलें बढ़ा दीं. उन्हें मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन बल्लेबाजी के दौरान दाहिने पांव में चोट आई थी. उन्हें लेकर अब बड़ा अपडेट सामने आ रहा है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Huge blow for india as rishabh pant ruled out from rest of the england tour due to injury

Rishabh Pant: भारत को लगा झटका, ऋषभ पंत को लेकर आई बुरी खबर Photograph: (X)

Rishabh Pant: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के बीच टीम इंडिया के लिए एक बेहद बुरी खबर सामने आ रही है. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 27 वर्षीय खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे से बाहर हो गए हैं. उनकी चोट की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें छह हफ्तों तक आराम की सलाह दी है. बीसीसीआई की ओर से अधिकारिकी जानकारी का अभी भी इंतजार है.

Advertisment

इंग्लैंड सीरीज से बाहर हुए ऋषभ पंत

ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ बचे हुए मैचों में नजर नहीं आएंगे. उन्हें लेकर बड़ी रिपोर्ट्स सामने आ रही है. जिनका दावा है कि टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर चोट के चलते पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. दरअसल पंत का दाहिना पांव फ्रैक्चर हो गया है. जिसके चलते डॉक्टर ने उन्हें आराम की सलाह दी है. ऋषभ अगले 6 हफ्तों तक क्रिकेट से दूर रहेंगे. उन्हें रिकवर होने के लिए इतना समय लगेगा. 

ये भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi: केवल टी20 और वनडे के महारथी हैं वैभव सूर्यवंशी? टेस्ट में बुरी तरह फ्लॉप रहे बिहार के लाल

टीम मैनेजमेंट लेगा आखिरी फैसला

मैनचेस्टर टेस्ट में ऋषभ पंत विकेटकीपिंग नहीं करेंगे. मगर वह दर्द की दवा लेकर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं. हालांकि इसकी संभावना काफी कम जताई जा रही है. भारतीय टीम मैनेजमेंट बीसीसीआई से कंसल्ट करके ये बड़ा फैसला लेगा. गौरतलब है कि भारत के लिए चौथे टेस्ट के साथ-साथ पांच मैचों की श्रृंखला दांव पर लगी है. चौथे टेस्ट में पंत ने 48 गेंदों का सामना करके 37 रन बनाए थे. जब क्रिस वोक्स की एक गेंद पर उन्हें गंभीर चोट आई.

इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

ऋषभ पंत अगर इंग्लैंड दौरे से बाहर होते हैं, तो ईशान किशन की किस्मत चमक सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई आखिरी मुकाबले के लिए इस होनहार खिलाड़ी को स्क्वॉड में शामिल कर सकती है. वह पंत के आदर्श विकल्प होंगे. ईशान भी बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. और मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं.

BCCI की ओर से अपडेट का इंतजार

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने फिलहाल ऋषभ पंत को लेकर कोई अधिकारिक अपडेट नहीं साझा की है. ऐसे में सबको बीसीसीआई की ओर से ऑफिशियल जानकारी का इंतजार रहेगा.

 

ये भी पढ़ें: 'तुम एक फाइटर हो', पंत को मिला संजीव गोयनका का सहारा, लखनऊ के मालिक ने सोशल मीडिया पर दिया खास संदेश

Team India Rishabh Pant ind-vs-eng ishan-kishan IND vs ENG 4th test rishabh pant injury update rishabh pant injury
      
Advertisment