/newsnation/media/media_files/2026/01/24/suryakumar-yadav-rohit-sharma-2026-01-24-17-09-24.jpg)
Suryakumar Yadav Rohit Sharma Photograph: (ANI)
Rohit Sharma vs Suryakumar Yadav T20I Records: भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने रायपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई दूसरे टी20 मैच में 37 गेंदों पर नाबाद 82 रनों की पारी खेली. सूर्या लंबे समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे थे. करीब 2 साल बाद उनके बल्ले से अर्धशतकीय पारी देखने को मिली. सूर्या का फॉर्म में आना टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि अगले महीने फरवरी में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है. इसी बीच अब फैंस के मन में सवाल उठने लगे हैं कि क्या सूर्या टी20 में रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा को पीछे छोड़ देंगे.
रोहित शर्मा से इतने टी20I दूर हैं सूर्यकुमार यादव
रोहित शर्मा के नाम टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. रोहित टी20 इंटरनेशनल में 159 मैचों में कुल 4231 रन बनाए हैं. वहीं सूर्यकुमार यादव अब तक 101 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 2902 रन बना चुके हैं. सूर्या भारत के लिए टी20I में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर है. सूर्या रोहित से अभी भी 1329 रन पीछे हैं.
सूर्यकुमार यादव इस वक्त 35 साल के हैं. वो अच्छे फॉर्म में रहे हैं और रन बनाते रहे हैं, तो 3 साल और खेल सकते हैं. ऐसे में वो रोहित शर्मा को पीछे छोड़ सकते हैं. वहीं विराट कोहली से पीछे निकले के लिए सूर्या को 1287 रनों की जरूरत है.
यह भी पढ़ें: IND vs NZ 3rd T20: कैसा है बारसापारा स्टेडियम का टी20 रिकॉर्ड, जानिए भारत को यहां कितने मैचों में मिली जीत?
लंबे समय बाद सूर्यकुमार यादव की हुई फॉर्म में वापसी
सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में कमाल की बल्लेबाजी की. वो अपने पुराने अंदाज में बैटिंग करते नजर आएं. सूर्या ने सिर्फ 23 गेंदों पर अर्धशतक लगा दिया था. इसके बाद 37 गेंदों पर नाबाद 82 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौका और 4 छक्का निकला. टी20 इंटरनेशनल में लंबे समय बाद उन्होंने अर्धशतक लगाया है. सूर्या ने इससे पहले आखिरी बार साल 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ अर्धशतक लगाया था, जिसके बाद 22 पारियों के बाद उनके बल्ले से अर्धशतक निकला.
यह भी पढ़ें: ईशान किशन के निक नेम का हुआ खुलासा, शिवम दुबे ने बताई अंदर की बात
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us