IND vs NZ 3rd T20: कैसा है बारसापारा स्टेडियम का टी20 रिकॉर्ड, जानिए भारत को गुवाहाटी में कितने मैचों में मिली जीत?

IND vs NZ 3rd T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में तीसरा टी20 मैच खेला जाने वाला है. यहां का टी20 रिकॉर्ड कैसा है, आइए इस बारे में जानते हैं.

IND vs NZ 3rd T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में तीसरा टी20 मैच खेला जाने वाला है. यहां का टी20 रिकॉर्ड कैसा है, आइए इस बारे में जानते हैं.

author-image
Ashik Kumar
New Update
Guwahati Barsapara Cricket Stadium

Guwahati Barsapara Cricket Stadium Photograph: (ani)

IND vs NZ 3rd T20: गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में 25 जनवरी यानी रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाने वाला है. इस मैच की शुरुआत शाम 7 बजे से होगी, जबकि टॉस के लिए भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव और न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर 6:30 बजे मैदान पर आएंगे. तो आइए इस मैच से पहले हम आपको गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम के टी20 रिकॉर्ड और आंकड़ों के बारे में बताने वाले हैं.

Advertisment

कैसा है बारसापारा स्टेडियम का टी20 रिकॉर्ड

गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में अब तक कुल 4 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं. इसमें 1 मैच बेनतीजा रहा है, जबकि 3 मैच के नतीजे आए हैं. इस मैदान का हाईएस्ट टोटल 237/3 रन हैं. यहां का लोएस्ट टोटल 118 रन है, जो दोनों भारत के नाम दर्ज है.

गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में पहली पारी का औसत स्कोर लगभग 160-180 रन के बीच रहता है. यहां एक मैच में पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है, जबकि दो बार दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है.

इस मैदान पर पहले और अंतिम टी20 मैच का हाल

इस मैदान पर पहला टी20 मैच में 10 अक्टूबर 2017 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 118 रनों का पीछा करते हुए भारत को 8 विकेट से हराया था. इस मैदान पर अंतिम टी20 मैच 28 नवंबर 2023 को खेला गया था, जहां भारत से जीत के लिए मिले 223 रनों का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने उसे 5 विकेट से मात दी थी.

गुवाहाटी में कैसा है भारत का टी20 रिकॉर्ड

इस मैदान पर भारत ने 4 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे एक मैच में जीत मिली है, जबकि दो मैचों में उसके हाथों हार लगी है. यहां पर एक मैच बेनतीजा रहा है. इस मैदान पर अब भारतीय क्रिकेट टीम अपना पांचवां टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली है. 

ये भी पढ़ें : IND vs NZ 3rd T20: किस तारीख को भारत-न्यूजीलैंड के बीच होगा अगला मैच, जानिए समय और स्थान

Barsapara Cricket Stadium ind vs nz 3rd T20
Advertisment