ईशान किशन के निक नेम का हुआ खुलासा, शिवम दुबे ने बताई अंदर की बात

Ishan Kishan: ईशान किशन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 76 रनों की तूफानी पारी खेली. वहीं मैच के बाद शिवम दुबे ने ईशान किशन के निक नेम का खुलासा किया.

Ishan Kishan: ईशान किशन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 76 रनों की तूफानी पारी खेली. वहीं मैच के बाद शिवम दुबे ने ईशान किशन के निक नेम का खुलासा किया.

author-image
Roshni Singh
New Update
Ishan Kishan Shivam Dube

Ishan Kishan Shivam Dube (BCCI)

Ishan Kishan: भारत ने रायपुर में खेले गए दूसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया. टीम इंडिया के जीत के हीरो ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे रहे. ईशान और सूर्या ने तूफानी बल्लेबाजी की और अर्धशतक लगाया. वहीं शिवम दुबे ने भी विस्फोटक पारी खेली और टीम की जीत में अहम योगदान दिया. इस मैच के बाद दुबे प्रेस कॉनफ्रेंस में आए. इस दौरान उन्होंने ईशान किशन के निक नेम की खुलासा की. 

Advertisment

शिवम दुबे ने ईशान किशन के निक नेम का किया खुलासा

शिवम दुबे ने प्रेंस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ईशान किशन बाएं हाथ के इन बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं, जिन्हें मैंने देखा है. ड्रेसिंग रूप में सब उन्हें छोटा पॉकेट ब्लास्ट बोलते हैं. वो काफी विस्फोटक बल्लेबाजी करते हैं. उन्होंने घरेलू क्रिकेट के अपने फॉर्म को दिखाया. ईशान पहले टी20 मैच में जल्दी आउट हो गए थे, लेकिन उसे पता था कि वो क्या कर सकता है. उसने दूसरे मैच में इसे साबित किया. हम सभी ने आज उसकी बल्लेबाजी को काफी इंजॉय किया. 

शिवम दुबे ने की सूर्यकुमार यादव की तारीफ

शिवम दुबे ने कप्तान सूर्यकुमार यादव की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले एक प्रेंस कॉन्फ्रेंस में मुझसे सूर्याकुमार यादव के फॉर्म के बारे में पूछा गया था. उस वक्त मैंने कहा था कि जब वो अपनी फॉर्म दिखाएंगे, तो दुनिया को पता चल जाएगा कि वो किस तरह के खिलाड़ी हैं. सूर्या ने आज दिखा दिया कि वो टी20 में नंबर-1 बल्लेबाज क्यों हैं. उनके साथ बल्लेबाजी करना मैंने इंजॉय किया. उन्हें इस तरह से बल्लेबाजी करते हुए देखने काफी अच्छा लगता है.

सूर्या और ईशान किशन ने खेली तूफानी पारी

ईशान किशन ने दूसरे टी20 मैच में सिर्फ 32 गेंदों पर 76 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौका और 4 छक्के निकला. वहीं सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंदों पर नाबाद 82 रनों की पारी खेली. सूर्या के बल्ले से 9 चौका और 4 छक्का निकला. वहीं शिवम दुबे ने फिनिशर की भूमिका निभाई. वो 18 गेंद पर 36 रन बनाकर नाबाद रहे. 

यह भी पढ़ें:  ऑस्ट्रेलिया की T20 World Cup 2026 से पहले बढ़ी चिताएं, चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट में एक और नाम हुआ शामिल

ishan-kishan shivam dube
Advertisment