/newsnation/media/media_files/2026/01/24/australia-2026-01-24-11-04-06.jpg)
Australia Photograph: (ani)
T20 World Cup 2026: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले ऑस्ट्रेलिया को एक झटका लगा है. उनका एक और खिलाड़ी चोटिल हो गया है. इस चोट के साथ ऑस्ट्रेलिया के टी20 वर्ल्ड कप कैंपेन को झटका लगा है. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन एलिस ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग 2026 के दौरान चोटिल हो गए हैं. उन्हें हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई.
टी20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया की बढ़ी चिंता
भारत और श्रीलंका की मेजबानी में टी 20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन 7 फरवरी से होने वाला है. उससे पहले अब मिशेल मार्श की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की चिंताएं बढ़ गईं हैं. क्योंकि चोट के बाद नाथन एलिस BBL के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं, वो टूर्नामेंट में होबार्ट हरिकेंस की कप्तानी कर रहे थे.
उनकी चोट ऑस्ट्रेलिया की पेस की बढ़ती चिंताओं की लिस्ट में जुड़ गई है, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस भी फिटनेस की समस्याओं से जूझ रहे हैं. हेजलवुड, जो एशेज नहीं खेल पाए थे और पिछले साल नवंबर से टीम के लिए नहीं खेले हैं, उनके वर्ल्ड कप से पहले पूरी तरह फिट होने की उम्मीद है, जबकि कमिंस के टूर्नामेंट में बाद में टीम में वापसी का इंतजार है.
Australia have been dealt another injury setback ahead of the #T20WorldCup 👇https://t.co/OnPEjSQuUE
— ICC (@ICC) January 24, 2026
पाकिस्तान सीरीज से इन खिलाड़ियों को दिया आराम
एलिस ने बिग बैश लीग में होबार्ट हरिकेंस के लिए 9 मैचों में 9.03 की इकॉनमी रेट से 14 विकेट लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया को 29 जनवरी से पाकिस्तान के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है, जो इस वर्ल्ड कप से पहले एक जरूरी तैयारी का काम करेगी.
एलिस को टिम डेविड, जोश हेजलवुड, ग्लेन मैक्सवेल और कमिंस के साथ सीरीज के लिए आराम दिया गया है. ये सभी पांच ऑस्ट्रेलिया की टी20 वर्ल्ड कप प्रोविजनल टीम का हिस्सा हैं और या तो चोटों से उबर रहे हैं या अपने वर्कलोड को ध्यान से मैनेज कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें : IND vs PAK: भारत ने तोड़ा पाकिस्तान का घमंड, कर दिया कुछ ऐसा जिससे रच गया इतिहास
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us