/newsnation/media/media_files/2026/01/24/ind-vs-pak-2026-01-24-09-49-20.jpg)
IND vs PAK Photograph: (ANI)
IND vs PAK: क्रिकेट के मैदान पर भारत और न्यूजीलैंड राइवलरी काफी गहरी और पुरानी है. ये दोनों टीमें एक दूसरे की चिर प्रतिद्वंद्वी हैं. अब भारत ने पाकिस्तान का घमंड एक बार फिर तोड़ दिया है. दरअसल, भारत ने बीते शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ 209 रनों के बड़े लक्ष्य को हासिल करते ही पाकिस्तान एक वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. आइए इस बारे में विस्तार के साथ आपको बताते हैं.
भारत ने तोड़ा पाकिस्तान का घमंड
दरअसल, भारत टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 200+ रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा बॉल शेष रहते जीत दर्ज करने वाला देश बन गया है. उसने पाकिस्तान को इस मामले में पीछे छोड़ते हुए उनका वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है. भारत से पहले पाकिस्तान टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 200+ रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा गेंदें शेष रहते जीत दर्ज करने वाला फुल मेंबर देश था. अब भारत ने इस मामले में पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया है.
Winning with most balls to spare chasing 200+ targets
— Cricketopia (@CricketopiaCom) January 24, 2026
28 balls Ind vs NZ Raipur 2026 (Tar: 209)
24 balls Pak vs NZ Auckland 2025 (Tar: 205)
23 balls Aus vs WI Basseterre 2025 (Tar: 215)
14 balls SA vs WI Joburg 2007 (Tar:206)
pic.twitter.com/UtFEZ5yIIb
भारत ने पाकिस्तान को छोड़ा पीछे
भारत ने रायपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में 28 बॉल बाकी रहते हुए 209 रनों का लक्ष्य हासिल करते हुए जीत दर्ज की है. इसके साथ ही भारत ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया है. पाकिस्तान ने साल 2025 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 24 बॉल बाकी रहते 205 रनों का लक्ष्य हासिल किया था.
INDIA RECORD HISTORY!
— Arshy (@imArshit) January 23, 2026
India achieve their joint-highest T20I chase, hunting down 209 with 28 balls to spare! 🤯
Fastest wins chasing 200+ (Full Member sides):
28 balls – IND vs NZ, Raipur 2026 (Tar: 209)
24 balls – PAK vs NZ, Auckland 2025 (Tar: 205)
23 balls – AUS vs WI,… pic.twitter.com/QpZhn1i4YB
अब भारत पाकिस्तान से आगे निकलकर नंबर 1 पर आ गया है. इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम तीसरे स्थान पर हैं. ऑस्ट्रेलिया ने साल 2025 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 23 बाकी रहते हुए जीत दर्ज की थी.
ये भी पढ़ें :IND vs NZ: भारतीय बल्लेबाजों ने बनाई न्यूजीलैंड के जिस गेंदबाज की रेल, T20 क्रिकेट में उसके नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us