IND vs NZ: भारतीय बल्लेबाजों ने बनाई न्यूजीलैंड के जिस गेंदबाज की रेल, T20 क्रिकेट में उसके नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड

IND vs NZ: भारतीय बल्लेबाज ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने जिस न्यूजीलैंड के गेंदबाज की जमकर पिटाई की उसके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. आइए इस बारे में जानते हैं.

IND vs NZ: भारतीय बल्लेबाज ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने जिस न्यूजीलैंड के गेंदबाज की जमकर पिटाई की उसके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. आइए इस बारे में जानते हैं.

author-image
Ashik Kumar
New Update
New Zealand

New Zealand Photograph: (ANI)

IND vs NZ: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को भारत के हाथों रायपुर में खेले गए दूसरे टी20 मैच में हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने 208 रन बनाए लेकिन कीवी टीम के गेंदबाज 209 रनों को डिफेंड नहीं कर पाए. बल्कि टीम के एक गेंदबाज की तो टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने इतनी धुलाई की कि उसने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया.

Advertisment

ये गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि जैक फाउल्केस हैं, जिनकी भारतीय बल्लेबाज ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने जमकर खबर ली. इस मैच में जैक ने सिर्फ 3 ओवर गेंदबाजी की और 67 रन दिए.

जैक को भारतीय बैटर्स ने ठोके 9 चौके और 3 छक्के

इस दौरान उनका इकोनॉमी 22.23 का रहा और भारतीय बल्लेबाजों ने उनको 9 चौके और 3 छक्के लगाए. उन्हें कोई विकेट भी हासिल नहीं हुई. इस बॉलिंग फिगर के साथ ही उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. 

जैक फाउल्केस के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड

दरअसल, न्यूजीलैंड पेसर जैक फाउल्केस ने तीन ओवर में 67 रन खर्च किए. इसके साथ ही वो एक T20I मैच में न्यूजीलैंड के लिए 3 ओवर में सबसे अधिक रन देने वाले गेंदबाज बन गए. उन्होंने 2018 में ऑकलैंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3.1 ओवर में बेन व्हीलर द्वारा दिए गए 64 रन को पीछे छोड़ दिया.

इस मैच में भारत के लिए ईशान किशन ने 76, सूर्यकुमार यादव ने 82* और शिवम दुबे ने 36* रनों की पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. 

ये भी पढ़ें :IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के किस बल्लेबाज ने लगाई सबसे तेज फिफ्टी, लिस्ट में इस धाकड़ प्लेयर की हुई एंट्री

ind-vs-nz SURYAKUMAR YADAV Zak Foulkes
Advertisment