सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों के रिकॉर्ड से कितनी दूर हैं विराट कोहली? क्या संभव होगा इसे तोड़ना

Century Record: सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक लगाए हैं. आइए जानते हैं कि विराट कोहली उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ने से कितने दूर हैं?

Century Record: सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक लगाए हैं. आइए जानते हैं कि विराट कोहली उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ने से कितने दूर हैं?

author-image
Sonam Gupta
New Update
How far is Virat Kohli from breaking Sachin Tendulkar's record of 100 centuries

How far is Virat Kohli from breaking Sachin Tendulkar's record of 100 centuries Photograph: (social media)

Century Record: भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक 100 शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है. सचिन ने सचिन ने 664 मुकाबलों में ये बड़ा रिकॉर्ड बनाया. मगर, जैसा कि सभी जानते हैं कि रिकॉर्ड बनते ही टूटने के लिए हैं. सचिन के इस रिकॉर्ड के सबसे करीब विराट कोहली हैं. तो आइए जानते हैं कि क्या विराट कोहली अब सचिन के इस महारिकॉर्ड को तोड़ पाएंगे. साथ ही ये भी जानेंगे कि वह 100 शतकों के रिकॉर्ड से फिलहाल कितने शतक दूर हैं.

Advertisment

सचिन तेंदुलकर के नाम 

सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है. सचिन ने 664 मुकाबले खेले, जिसकी 782 पारियों में उन्होंने 100 शतक लगाए. इस दौरान उन्होंने 48.52 के औसत से 34357 रन बनाए. सचिन ने 100 शतक के साथ-साथ 164 अर्धशतक भी लगाए.

18 शतक दूर हैं विराट कोहली

इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. कोहली ने 550 मुकाबले खेले, जिसमें 617 मुकाबले खेले. इस दौरान उन्होंने 52.27 के औसत से 27599 रन बनाए. विराट के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 82 शतक हैं और 143 अर्धशतक हैं. कोहली सचिन के 100 शतकों के रिकॉर्ड से महज 18 शतक दूर हैं.

क्या अब तोड़ पाएंगे विराट सचिन का रिकॉर्ड?

विराट कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के साथ फटाफट फॉर्मेट और मई 2025 में टेस्ट फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया. टेस्ट और टी-20 से संन्यास ले चुके विराट अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते हैं. अपकमिंग ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए चुनी गई टीम में उन्हें शामिल किया गया है.

ऐसे में अब विराट का सचिन का 100 शतकों वाला रिकॉर्ड तोड़ना मुश्किल नहीं नामुमकिन लगता है. इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर लगातार रिपोर्ट्स आ रही हैं कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए ऑस्ट्रेलिया सीरीज आखिरी वनडे सीरीज साबित हो सकती है. हालांकि, इसे लेकर अब तक कोई आधिकारिक अपडेट सामने नहीं आई है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के मैदान पर टेस्ट में विराट कोहली ने खेली है सबसे बड़ी पारी, आजतक कोई नहीं तोड़ा पाया उनका ये रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें: वुमेन्स वर्ल्ड कप इतिहास में कितनी बार फाइनल में पहुंची टीम इंडिया? इतिहास में ऐसा रहा है प्रदर्शन

सचिन तेंदुलकर विराट कोहली Virat Kohli Sachin tendulkar cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment