/newsnation/media/media_files/2025/11/08/hong-kong-sixes-2025-team-india-lost-two-consecutive-matches-to-kuwait-and-uae-after-win-against-pakistan-2025-11-08-10-10-54.jpg)
Hong Kong Sixes 2025 Team India lost two consecutive matches to Kuwait and UAE after win against pakistan
Hong Kong Sixes 2025: हांगकांग सिक्सेस 2025 में दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट की विजयी शुरुआत की थी. मगर, इसके बाद टीम इंडिया को लगातार 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा, पहले तो कुवैत ने और फिर यूएई ने भारतीय टीम को हरा दिया. इन 2 हार से भारतीय टीम पहले दौर से ही बाहर हो गई है. हालांकि, अभी बाउल मैच में हिस्सा लेना है.
कुवैत से 27 रन से हारा भारत
कुवैत के साथ खेले गए मुकाबले में भारतीय कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था. जहां, पहले बैटिंग करने आई कुवैत की टीम ने 6 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 107 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया. इस टारगेट को चेज करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम 5.4 ओवर में ही ऑलआउट हो गई और सिर्फ 79 रन ही बना सकी. इस तरह कुवैत ने भारत को 27 रनों से मात दी.
यूएई से 4 विकेट से हारी टीम इंडिया
यूएई और भारत के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें यूएई के कप्तान खालिद शाह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम का फैसला सही साबित हुआ, क्योंकि उसने 2 विकेट के नुकसान पर 111 रन बोर्ड पर लगाए. 112 रनों के लक्ष्य को हासिल करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम 6 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन ही बना पाई और 4 विकेट से मैच हार गई.
ये भी पढ़ें:Tilak Varma Birthday: कितने अमीर हैं तिलक वर्मा, इन जरियों से करते हैं मोटी कमाई, जानिए कितनी है नेट वर्थ
लगातार 2 मैच हारकर बाहर हुआ भारत
हांगकांग सिक्सेस में 12 टीमें ले रही हैं. पहले राउंड में शानदार प्रदर्शन करके 8 टीमों ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. जबकि पहले राउंड से बाहर होने वाली भारत, श्रीलंका, यूएई और नेपाल के बीच बाउल मैच खेले जा रहे हैं. आपको बता दें,
🚨 Back-to-back losses for India in the Hong Kong Sixes! 🤯
— ICC Asia Cricket (@ICCAsiaCricket) November 8, 2025
UAE defeated India by 4 wickets. 😱#HongKongSixespic.twitter.com/rdEYT2EOoM
ये भी पढ़ें: IND vs AUS 5th T20I: कितने बजे शुरू होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया का पांचवां टी-20 मैच? यहां देख सकेंगे LIVE
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us