BAN vs HKG: बांग्लादेश के खिलाफ खराब शुरुआत के बाद संभली हांगकांग, पावरप्ले में बनाए इतने रन

BAN vs HKG: बांग्लादेश और हांगकांग एशिया कप 2025 के तहत आमने-सामने है. हांगकांग पहले बल्लेबाजी कर रही है. जिन्होंने खराब शुरुआत के बाद अच्छी वापसी की.

BAN vs HKG: बांग्लादेश और हांगकांग एशिया कप 2025 के तहत आमने-सामने है. हांगकांग पहले बल्लेबाजी कर रही है. जिन्होंने खराब शुरुआत के बाद अच्छी वापसी की.

author-image
Raj Kiran
New Update
Hong Kong recovered after a bad start against Bangladesh in the asia cup 2025 BAN vs HKG

BAN vs HKG: बांग्लादेश के खिलाफ खराब शुरुआत के बाद संभली हांगकांग, पावरप्ले में बनाए इतने रन Photograph: (X)

BAN vs HKG: अबु धाबी में एशिया कप 2025 के तहत ग्रुप-बी की दो टीमों के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. बांग्लादेश और हांगकांग एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरी है. बांग्लादेश ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

Advertisment

पहले खेलने आई हांगकांग की शुरुआत बेहद खराब रही. उन्होंने अपने पहले दो विकेट महज 30 के स्कोर पर गंवा दिए. हालांकि इसके बाद उन्होंने शानदार वापसी की. जिसके बाद अब मुकाबला बराबरी का है.

खराब शुरुआत के बाद संभली हांगकांग

हांगकांग एशिया कप 2025 के तहत अपना दूसरा मुकाबला खेलने उतरी है. उनकी टक्कर अपने से मजबूत टीम बांग्लादेश से हुई है. इस मैच में वह टॉस हार गई. हालांकि उन्हें पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण मिला. पहले खेलने आई हांगकांग टीम को पहला झटका महज सात रनों के स्कोर पर लगा. ओपनर अंशी रथ कुछ खास नहीं कर सके. केवल 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके लिए उन्होंने पांच गेंदें खेलीं.

उनकी पारी में एक चौका शामिल रहा. बांग्लादेश के अनुभवी तेज गेंदबाज तस्किन अहमद ने विकेटकीपर लिट्टन दास के हाथों कैच करवाकर उनकी पारी का अंत किया. टीम के स्टार बैटर बाबर हयात का भी यही हाल रहा. जिन्होंने 12 गेंदों का सामना करके 14 रन बनाए. जिसमें एक छक्का शामिल रहा. हालांकि वह तनजिम हसन साकिब की एक बेहतरीन गेंद पर क्लीन बोल्ड होकर चलते बने.

ये भी पढ़ें: Asia Cup: पाकिस्तान के खिलाफ भारत को अपनी रणनीति में करना होगा बदलाव, वरना मिल सकती है हार

पहले छह ओवर में बनाए इतने रन

बांग्लादेश के विरुद्ध हांगकांग ने पहले छह ओवर यानि पावरप्ले में 2 विकेट खोकर 34 रन बनाए. समाचार लिखे जाने तक 10 ओवर का खेल हो चुका था. हांगकांग की टीम का स्कोर 64 रन था. साथ ही उनके हाथ में 8 विकेट बाकी है. क्रीज पर फिलहाल ओपनर जीशान अली व निजाकत खान मौजूद हैं. जीशान 28 गेंदों पर 24 रन बनाकर खेल रहे हैं.

उन्होंने अब तक दो चौके व एक छक्का लगाया है. दूसरी तरफ निजाकत के बल्ले से 16 बॉल पर 12 रन निकले हैं. बांग्लादेश की गेंदबाजी पर नजर डालें तो तस्किन अहमद और तनजिम हसन साकिब के अलावा बाकी के गेंदबाजों को अभी भी पहली सफलता का इंतजार है.

ये भी पढ़ें: Shivam Dube: शिवम दुबे को शानदार बॉलिंग के लिए BCCI ने किया सम्मानित, इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द मैच का दिया अवॉर्ड

asia-cup Hong Kong Bangladesh vs Hong Kong Asia Cup Bangladesh vs Hong Kong BAN vs HKG BAN vs HKG Live
Advertisment