India vs England 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच बर्मिंघम में खेला जा रहा है. इस मैच के दूसरे दिन कप्तान शुभमन गिल ने शानदार दोहरा शतक लगाया. गिल ने इस दौरान कई नए इतिहास रचे. वहीं बर्मिंघम में भारत ने टेस्ट की एक पारी में अब तक का अपना सबसे बड़ा स्कोर बना दिया है. इससे पहले इस मैदान पर भारत का हाईस्कोर 416 रन था. टीम इंडिया ने दूसरे दिन के टी20 ब्रेक तक 7 विकेट पर 564 रन बना लिया है. अब भारत की नजर बर्मिंघम में एक पारी में सबसे बड़े टेस्ट स्कोर को ध्वस्त करने पर होगी.
बर्मिंघम में एक पारी में सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर 710 रन है
बर्मिंघम के मैदान पर टेस्ट की एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर 7 विकेट पर 710 रन है. इंंग्लैंड ने साल 2011 में भारत के खिलाफ एक पारी में 710 रन बनाया था. इसके बाद दूसरा बड़ा स्कोर 5 विकेट पर 633 रन है जो इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ ही साल 1979 में बनाया था. इन दोनों मैचों में इंग्लैंड ने जीत हासिल किया था.
पाकिस्तान भी इस लिस्ट में शामिल
इसके बाद पाकिस्तान ने बर्मिंघम में तीसरा एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया है. पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 1971 में एक पारी में 7 विकेट पर 608 रन बनाया था. यह मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था. वहीं वेस्टइंडीज ने बर्मिंघम में एक पारी में 606 रन बनाया था. इसके बाद एक बार साउथ अफ्रीका, जबकि कई बार ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने यहां एक पारी में 500 से ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया है.
भारत को बर्मिंघम का सबसे बड़ा स्कोर ध्वस्त करने के लिए चाहिए 147 रन
अब भारत के पास बर्मिंघम में टेस्ट की एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करने का शानदार मौका है. इसके के लिए टीम इंडिया को अभी भी 147 रनों की जरूरत है. वहीं कप्तान शुभमन गिल 266 रन बनाकर अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं. उनका साथ आकाशदीप दे रहे हैं. गिल ऐसे ही खेलते रहे और तिहरा शतक लगाते हैं तो भारत बर्मिंघम के मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर बनाकर इतिहास रच देगा.
यह भी पढ़ें: Live मैच के दौरान अचानक मैदान पर आया इतना लंबा सांप, देखकर डर गए सभी खिलाड़ी, वायरल हुआ वीडियो
यह भी पढ़ें: ईशान की बैटिंग तो बहुत देखी होगी, अब देखिए बॉलिंग, भज्जी का एक्शन कर लिया कॉपी, सामने आया वीडियो