IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा लॉर्ड्स टेस्ट मैच रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ रहा है. इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 387 रन बनाए और अब भारत भी बड़े लक्ष्य की ओर बढ़ना चाहेगा और दूसरे दिन के अंत पर उनका स्कोर 145/3 रहा. तो आइए लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान आपको बताते हैं कि इस मैदान का सबसे सफल रन चेज कितने रनों का रहा है और वो कब हुआ था.
भारत को बनाना होगा बड़ा स्कोर
लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया अभी ठीक स्थिति में है और यहां से अगर उनके बल्लेबाज चल जाते हैं, तो उसका पक्ष मजबूत भी हो सकता है. इसलिए भारतीय टीम के बल्लेबाजों को पूरी कोशिश करनी होगी कि वह हर हाल में बोर्ड पर बड़ा स्कोर लगाएं, ताकि दूसरी पारी में काम आसान हो जाए.
जी हां, यदि पहली पारी के आधार पर भारत इंग्लैंड पर बढ़त बना ली, तो अपर हैंड शुभमन गिल एंड कंपनी के पास होगा. मगर, फिलहाल स्कोरबोर्ड पर गौर करें, तो भारत का स्कोर 145/3 है और टीम इंडिया 242 रनों से पीछे है.
इंग्लैंड पर लगानी होगी लगाम
लॉर्ड्स टेस्ट में अपना दबदबा बनाने के लिए टीम इंडिया को सबसे पहले तो बोर्ड पर बड़ा स्कोर लगाना होगा और फिर मेजबानों को ऐसा करने से रोकना भी होगा. जी हां, पहली पारी में इंग्लैंड ने 387 रन बनाए, लेकिन अगर दूसरी पारी में भी इंग्लैंड उसी तरह बल्लेबाजी करती है और बड़ा स्कोर खड़ा करती है, तो चौथी पारी में लॉर्ड्स में इतने बड़े स्कोर को चेज करना भारत के लिए मुश्किल हो जाएगा. इसलिए टीम इंडिया पूरी कोशिश करेगी कि वह इंग्लैंड की बैटिंग आने पर उन्हें सस्ते में समेट दे, ताकि जीत के लिए लक्ष्य ज्यादा बड़ा ना हो.
लॉर्ड्स में टेस्ट मैचों में सबसे सफल रन-चेज:-
लक्ष्य: 342 रन, वेस्टइंडीज (344/1) बनाम इंग्लैंड, 1984
लक्ष्य: 282 रन, इंग्लैंड (282/3) बनाम न्यूजीलैंड, 2004
लक्ष्य: 282 रन, इंग्लैंड (279/5) बनाम साउथ अफ्रीका, 2025
लक्ष्य: 279 रन, इंग्लैंड (279/5) बनाम न्यूजीलैंड, 2022
लक्ष्य: 218 रन, इंग्लैंड (218/3) बनाम न्यूज़ीलैंड, 1965
ये भी पढ़ें: लॉर्ड्स के ऑनर बोर्ड पर लिखे हैं इन 27 भारतीय क्रिकेटर्स के नाम, जानें लिस्ट में कौन-कौन हैं शामिल
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़कर जसप्रीत बुमराह ने क्यों नहीं किया सेलिब्रेट, खुद बताई असली वजह