/newsnation/media/media_files/2025/08/25/rohit-sharma-virat-kohli-2025-08-25-22-20-37.jpg)
Rohit Sharma Virat Kohli Photograph: (Social Media)
Highest Individual T20I Score: टी20 इंटरनेशनल मैच पहली बार साल 2005 में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था. इसके बाद से देखते ही देखते टी20 फॉर्मेट काफी फेमस हो गया. टी20 क्रिकेट में बल्लेबाज तूफानी बल्लेबाजी करते हैं. टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने तो 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ एक ओवर की सभी 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़ दिए थे. तो चलिए इस ऑर्टिकल में जानते है एक टी20 इंटरनेशनल मैच में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी कौन हैं.
एक टी20 इंटरनेशनल मैच की सबसे बड़ी पारी
टी20 इंटरनेशनल मैच की एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच (Aaron Finch) के नाम है. उन्होंने साल 2018 में जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में 172 रनों की पारी खेली थी. दूसरे नंबर पर अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह जजई हैं. उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 162 रन बनाए थे. वहीं तीसरे नंबर पर भी आरोन फिंच हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एक टी20 इंटरनेशनल मैच में 156 रन बनाए थे. फिंच दुनिया के एकलौते खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 2 बार टी20 इंटरनेशनल मैच में 150 से ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया है.
आरोन फिंच - 172 रन
हजरतुल्लाह जजई - 168 रन
आरोन फिंच - 156 रन
येरोन सेनेवरत्ने - 150 रन
ग्लेन मैक्सवेल - 145 रन
भारत के लिए एक टी20 इंटरनेशनल मैच में सबसे बड़ी पारी
भारत के लिए एक टी20 इंटरनेशनल मैच में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के नाम है. उन्होंने 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 135 रन बनाए थे. इस मामले में दूसरे नंबर पर शुभमन गिल (Shubman Gill) हैं. गिल ने साल 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 126 रन बनाए थे. वहीं तीसरे नंबर पर ऋतुराज गायकवाड़ हैं, जिन्होंने एक टी20 इंटरनेशनल मैच में 123 रन बनाए हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) 122 रन और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 121 रन के साथ चौथे और पांचवे नंबर पर हैं.
अभिषेक शर्मा - 135 रन
शुभमन गिल - 126 रन
ऋतुराज गायकवाड़ - 123 रन
विराट कोहली - 122 रन
रोहित शर्मा - 121 रन
यह भी पढ़ें: 'कोई नहीं चाहता है कि रोहित शर्मा आगे खेलें', पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान, जानें क्या है पूरा मामला
यह भी पढ़ें: एशिया कप में इस टीम से है टीम इंडिया को सबसे बड़ा खतरा, ग्रुप-B का है हिस्सा