/newsnation/media/media_files/2025/08/25/afghanistan-have-potential-to-give-good-challenge-to-team-india-in-asia-cup-2025-2025-08-25-20-35-16.jpg)
afghanistan have potential to give good challenge to team india in ASIA CUP 2025 Photograph: (social media)
ASIA CUP 2025: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत 3 बार देखने को मिल सकती है. ग्रुप स्टेज के बाद ये मैच राउंड-4 में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला हो सकता है. इसके बाद फाइनल में भी दोनों टीमों की भिड़ंत हो सकती है. बता दें कि एशिया कप के इतिहास में कभी भी फाइनल में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत नहीं हुई है.
अफगानिस्तान 9 को खेलेगी पहला ही मैच
9 सितंबर को टूर्नामेंट का आगाज होगा और पहला मैच अफगानिस्तान और हॉन्गकॉन्ग के बीच खेला जाएगा. टूर्नामेंट में भारत अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगा. टीम इंडिया एशिया कप में ग्रुप-ए का हिस्सा है और एशिया कप 2025 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है.
9 सितंबर से दुबई के मैदानों पर क्रिकेट का मेला लगने वाला है. 2023 में जब आखिरी बार ये टूर्नामेंट खेला गया था, तब भारत ने रोहित शर्मा की अगुवाई में 50 ओवर एशिया कप अपने नाम किया था. इस बार टीम इंडिया को खिताबी जीत का फेवरेट माना जा रहा है. हालांकि, भारत को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम परेशान कर सकती है. चलिए जानने कि कोशिश करते हैं कि आखिर अफगानिस्तान टीम को कैसे भारत के लिए बड़ा खतरा है.
अफगानिस्तान को मिलेगा फायदा
अफगान टीम की बात करें तो टीम को दुबई के मैदानों पर खेलना काफी रास आता है. टीम ने पिछले साल इन्हीं मैदानों पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज जीतकर अपने नाम की थी. राशिद खान एंड कंपनी ने यूएई के मैदानों पर अब तक कुल 55 टी20 मैच खेले, जिसमें 38 में जीत का स्वाद चखा और 17 में टीम को हार मिली.
हालांकि, एक अच्छी बात ये है कि अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को ग्रुप स्टेज में भारत के साथ नहीं रखा गया है. अफगान टीम ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और हांगकांग के साथ शामिल है. वहीं भारत को ग्रुप ए में यूएई, ओमान और पाकिस्तान के साथ रखा गया है.
बेहतरीन टीम और अनुभवी खिलाड़ी
एशिया कप के लिए अफगानिस्तान टीम के स्क्वॉड की बात करें तो टीम काफी दमदार और ताकतवर नजर आती है. टीम के कई सारे खिलाड़ी लगातार टी20 क्रिकेट में एक्टिव है. खास बात ये है कि टीम में एक या दो नहीं बल्कि 4 फुलटाइम स्पिन गेंदबाज मौजूद है, जो दुबई के मैदानों पर अच्छी से अच्छी टीम को चने चबवा सकते हैं.
अफगान टीम का पूरा स्क्वॉड
राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, सेदिकुल्लाह अटल, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनत, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, शराफुद्दीन अशरफ, मोहम्मद इशाक, मुजीब उर रहमान, अल्लाह गजनफर, नूर अहमद, फरीद मलिक, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी.
रिजर्व प्लेयर्स- वफीउल्लाह तारखिल, नांग्याल खारोटे, अब्दुल्ला अहमदजई.
ये भी पढ़ें: एशिया कप में जिस ग्रुप में है टीम इंडिया, उसकी 3 टीमें हो गईं हैं घोषित, बस एक का है इंतजार