/newsnation/media/media_files/2025/09/27/team-india-advantage-2025-09-27-18-53-13.jpg)
TEAM INDIA ADVANTAGE Photograph: (SOCIAL MEDIA)
ASIA CUP: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल मैच खेला जाने वाला है. रविवार को खेले जाने वाले इस मैच में इतिहास रचा जाएगा, जब दोनों टीमें आमने-सामने आएंगी. ये बात किसी से छिपी नहीं है कि भारतीय टीम को जीत का फेवरेट माना जा रहा है. मगर, इस आर्टिकल में हम आपको उन 3 कारणों के बारे में बताएंगे, जो इस ओर इशारा कर रहे हैं कि भारतीय टीम जीतने की प्रबल दावेदार है.
हेड टू हेड में भारत का पलड़ा है भारी
भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 15 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 12 मैच जीते हैं और सिर्फ 3 बार ही पाकिस्तान की टीम जीत दर्ज कर सकी. एशिया कप के इतिहास में भारत और पाकिस्तान का 21 बार आमना-सामना हुआ है. इसमें भारतीय टीम ने 12 मैच जीते हैं, तो वहीं सिर्फ 6 मैचों में पाकिस्तान की टीम जीत दर्ज कर सकी. हेड टू हेड रिकॉर्ड्स पूरी तरह से टीम इंडिया के पक्ष में है.
इस टूर्नामेंट में भी 2 बार पाकिस्तान को हरा चुका है भारत
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच 2 मुकाबले खेले जा चुके हैं और दोनों ही मैचों में भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाई. पहले तो दोनों का सामना ग्रुप-ए का हिस्सा रहते हुए लीग स्टेज पर हुई थी. जहां, भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से एकतरफा अंदाज में हराया. फिर अगली बार दोनों टीमें सुपर-4 में भिड़ीं, जहां एक बार फिर टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से मात दी.
फॉर्म में हैं भारतीय खिलाड़ी
एशिया कप 2025 में देखा जाए तो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज अभिषेक शर्मा हैं और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कुलदीप यादव. इन दोनों के अलावा भारत की प्लेइंग-11 में शामिल लगभग सभी खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं और लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. भारतीय बल्लेबाजों ने तो श्रीलंका के खिलाफ 202 रन का स्कोर लगा दिया था, यानि बैटिंग यूनिट एक बार फिर बड़ा स्कोर करने को तैयार होगी.
ये भी पढ़ें: 'मारने के इरादे से ही उतरो', शोएब अख्तर ने IND vs PAK फाइनल से पहले सलमान को दी अहम सलाह
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: एशिया कप में पहली बार, मगर 5 बार खेला जा चुका है भारत-पाकिस्तान के बीच FINAL