'बचपन में मुझे तो बैटिंग करते नहीं देखा होगा..', Suryakumar Yadav के पारी पर बोले राहुल द्रविड़

द्रविड़ ने आगे कहा, ‘सूर्यकुमार आपकी यह पारी वाकई सबसे अलग है. आप जिस फॉर्म में हैं. मैं हर बार यही सोचता हूं कि मैंने इससे अच्छी टी20 पारी नहीं देखी है. लेकिन आप हमें और बेहतर कुछ दिखा देते हो.’

द्रविड़ ने आगे कहा, ‘सूर्यकुमार आपकी यह पारी वाकई सबसे अलग है. आप जिस फॉर्म में हैं. मैं हर बार यही सोचता हूं कि मैंने इससे अच्छी टी20 पारी नहीं देखी है. लेकिन आप हमें और बेहतर कुछ दिखा देते हो.’

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
rahul dravid

Suryakumar Yadav, Rahul Dravid( Photo Credit : BCCI,Twitter)

Rahul Dravid on Suryakumar Yadav: हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) ने साल की पहली सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. भारतीय टीम ने राजकोट (Rajkot) में खेले गए तीसरे और निर्मायक मुकाबले में श्रीलंका (Sri Lanka) को 91 रनों से करारी शिकस्त देकर 2-1 से टी20 सीरीज को अपने नाम किया. श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने धमाल मचाया. उनकी तूफानी पारी के सामने श्रीलंकाई गेंदबाज बेबस नजर आए. सूर्या ने अपने टी20 करियर का तीसरा शतक ठोका. उन्होंने 51 गेंद में नाबाद 112 रन की धमाकेदार पारी खेली. अपनी इस पारी में सूर्यकुमार ने चौके से ज्यादा छक्के जड़े. उन्होंने 9 छक्के और 7 चौके लगाए.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Suryakumar Yadav IND vs SL: सूर्या के तूफानी पारी से रोहित-कोहली चित, श्रीलंका भी सहमी

फैंस और क्रिकेट जगत के कई दिग्गज सूर्या के इस पारी के कायल हो गए. यहां तक की टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ भी उनकी पारी के मुरीद हो गए. द्रविड़ ने मैच के बाद बीसीसीआई टीवी पर लिए इंटरव्यू में इस विस्फोटक बल्लेबाज की जमकर तारीफ की.

राहुल द्रविड़ ने इंटरव्यू की शुरुआत में कहा कि मुझे पक्का यकीन है कि जब आपने क्रिकेट खेलने की शुरुआत की होगी तो कम से कम मुझे तो बल्लेबाजी करते हुए नहीं ही देखते होगे. इस पर सूर्यकुमार अपनी हंसी नहीं रोक पाए और कहा कि नहीं ऐसा नहीं हैं, मैंने आपकी बल्लेबाजी काफी देखी है. 

द्रविड़ ने आगे कहा, ‘सूर्यकुमार आपकी यह पारी वाकई सबसे अलग है. आप जिस फॉर्म में हैं. मैं हर बार यही सोचता हूं कि मैंने इससे अच्छी टी20 पारी नहीं देखी है. लेकिन आप हमें और बेहतर कुछ दिखा देते हो.’ 

यह भी पढ़ें: IPL 2023: एक मैच में 5 no-ball, 2 ओवर में लुटाए 37 रन, पंजाब किंग्स अपने बॉलर से होगी नाखूश

टीम इंडिया के हेड कोच ने सूर्यकुमार से कहा कि अगर मैं आपसे अब तक खेली गई आपकी सभी पारियों में से एक या दो बेस्ट पारियां चुनने के लिए कहूं तो आपका जवाब क्या होगा. सूर्यकुमार ने कहा, ‘मैंने उन सभी मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी का आनंद लिया, जहां मैं बैटिंग करने गया था, और मैं एक पारी नहीं चुन सकता हूं. वास्तव में मेरे लिए एक चुनना मुश्किल है. क्योंकि मैं मैंने पिछले साल जो कुछ भी किया उसका आनंद लिया और फिर से वही कर रहा हूं. जब भी मैं बल्लेबाजी करने जाता हूं तो बस एंजॉय करने की कोशिश करता हूं. जितना संभव हो सके खुद को मैदान पर अपने खेल के जरिए जाहिर करना चाहता हूं. अगर यह मेरे और टीम के लिए अच्छा काम करता है, तो मैं खुश हूं.’

hardik pandya Suryakumar Yadav record Suryakumar Yadav T20 Runs hardik pandya ind vs sl suryakumar yadav batting video Suryakumar Yadav batting Rahul Dravid on Surya surya kumar yadav battng against sri lanka rahul dravid on suryakumar yadav video Suryaku
      
Advertisment