/newsnation/media/media_files/2025/10/08/abhishek-sharma-2025-10-08-11-52-38.jpg)
'वह बहुत खास है', पूर्व महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने अभिषेक शर्मा को लेकर कही ये बात Photograph: (X)
Abhishek Sharma: एशिया कप में एक के बाद एक बेहतरीन पारियां खेल अभिषेक शर्मा ने विश्व क्रिकेट में तहलका मचा दिया. उन्हें इंडियन क्रिकेट के भविष्य का सुपरस्टार बताया जा रहा है. अभिषेक की सफलता पर उनके गुरु युवराज सिंह की भी जमकर तारीफ हो रही है.
जिन्होंने युवा खिलाड़ी को ट्रेनिंग दी. हाल ही में वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ब्रायन लारा ने अभिषेक शर्मा को लेकर बयान दिया. आइए जानें उन्होंने क्या कुछ कहा.
अभिषेक शर्मा को लेकर बोले ब्रायन लारा
अभिषेक शर्मा यूएई में आयोजित एशिया कप 2025 के दौरान प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने. 25 वर्षीय खिलाड़ी ने 7 मैचों में 314 रन ठोके. इस दौरान उनका औसत 44.85 का रहा. साथ ही लेफ्ट हैंड बैटर ने 200 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से रन बनाए.
इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतकीय पारियां निकली. 75 उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा. भारत को चैंपियन बनाने में उनकी भूमिका काफी अहम रही. बीते 7 अक्टूबर को एक अवॉर्ड सेरेमनी में पहुंचे ब्रायन लारा ने अभिषेक शर्मा को 'अद्भुत' बताया. उनका कहना था कि युवराज सिंह ने उनपर काफी प्रभाव छोड़ा है.
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा और रितिका हुए हंस-हंसकर लोटपोट, जानें किस वजह से वायरल हो रहा है दोनों का वीडियो
पूर्व महान बल्लेबाज ने दिया ये बयान
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व महान बल्लेबाज ब्रायन लारा बीते दिन एक खास इवेंट में पहुंचे. जहां उन्होंने पत्रकारों को भी संबोधित किया. इस दौरान उनसे अभिषेक शर्मा को लेकर सवाल किया गया. जिसके जवाब में उन्होंने कहा,
"मैं सनराइजर्स हैदराबाद से अभिषेक को जानता हूं. मैं कोविड के दौरान वहां था. शायद तीन-चार साल पहले. वह एक अद्भुत युवा खिलाड़ी है. वह बहुत खास है. युवराज सिंह का उस पर बहुत प्रभाव था. उसके बैट की स्पीड और जिस तरह से वह गेंद को मारता है वो कमाल है. उसे टी20 क्रिकेट और 50 ओवर के प्रारूप में भले ही सफलता मिल रही है, मगर फिर भी वह टेस्ट टीम में जगह बनाने का प्रयास कर रहा है. जो कि बहुत अच्छी बात है".
यहां देख सकते हैं वीडियो
#WATCH | Mumbai | On Indian Cricketer Abhishek Sharma, West Indies legendary cricketer Brian Lara says, "I know Abhishek from Sunrisers Hyderabad (SRH), I was there during the COVID times, maybe three, four years ago. He is an amazing young player...He is something very special.… pic.twitter.com/zNFGpkZQiQ
— ANI (@ANI) October 8, 2025
ये भी पढ़ें: 'रोहित भाई का शुक्रिया', वरुण चक्रवर्ती ने बताया किसकी वजह से चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में मिली जगह