इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में यंग इंडियन टीम ने काफी प्रभावित किया है. शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम ने एजबेस्टन में इतिहास रचते हुए पहली बार इंग्लैंड को हराया. इसके अलावा मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान उन्होंने जबरदस्त फाइट बैट दिखाते हुए मुकाबला ड्रॉ कराया.
टीम इंडिया की शानदार परफॉर्मेंस में ओपनर केएल राहुल का काफी अहम योगदान रहा है. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है. हाल ही में इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर व कमेंटेटर मार्क बुचर ने उन्हें अपना पसंदीदा खिलाड़ी बताया.
केएल राहुल पर बोले मार्क बुचर
केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले चार टेस्ट मैचों में लाजवाब बैटिंग की है. 33 वर्षीय बैटर ने अब तक आठ पारियों में कुल 511 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक व इतने ही अर्धशतक निकले हैं. बर्मिंघम में खेला गया पहला मुकाबला उनके लिए काफी खास रहा था. जहां उन्होंने पहली पारी में 42 व दूसरी पारी में 137 समेत कुल 179 रन ठोके थे. वहीं लॉर्ड्स के मैदान पर केएल ने अपना दूसरा सैंकड़ा जड़ा.
पिछले दिनों एक इंटरव्यू में इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर मार्क बुचर ने केएल राहुल को लेकर कहा कि वह दोनों टीमों में से उनके पसंदीदा हैं. साथ ही बुचर का यह भी कहना था कि राहुल के पास हर तरह के शॉट मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें: Pat Cummins: पैट कमिंस बाहर, ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान
पूर्व दिग्गज ने दिया ये बयान
"मैं बहुत समय पहले से यह सुनता चला आ रहा हूं कि इंग्लैंड में ड्यूक्स बॉल के खिलाफ ओपनिंग करना कितना मुश्किल है. मगर केएल राहुल ने न केवल इस दौरे पर बल्कि पिछले दौरे पर भी इसे काफी आसान बना दिया है. हम आजकल तकनीक को लेकर काफी बातें करते हैं. ये खिलाड़ी इस मामले में बेहतरीन है. वह शानदार डिफेंस करता है. उसके पास सारे शॉट उपलब्ध हैं और लेट खेलने में माहिर है. क्या शानदार खिलाड़ी है! दोनों टीमों के खिलाड़ियों में से वो मेरा सबसे पसंदीदा है. मुझे उसे बल्लेबाज़ी करते देखना बहुत पसंद है".
यहां देख सकते हैं पोस्ट
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: बुमराह बाहर, कुलदीप की वापसी, इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट के लिए दिग्गज ने प्लेइंग 11 जारी की