/newsnation/media/media_files/2025/09/02/harry-brook-2025-09-02-19-58-06.jpg)
Harry Brook Photograph: (Social Media)
Harry Brook: इंग्लैंड के कप्तान हैरी ब्रूक अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. कप्तानी की जिम्मेदारी मिलने के बाद भी ब्रूक की बैटिंग पर कोई असर नहीं पड़ा है. वो वैसे ही गेंदबाजी की पिटाई करते हैं. इंग्लैंड के अब तक जितने वनडे कप्तान रहे हैं. उनमें हैरी ब्रूक का औसत सबसे ज्यादा है. हालांकि उन्हीं कप्तानों की बात हो रही है, जिन्होंने 5 से ज्यादा वनडे मैचों में इंग्लैंड के लिए कप्तानी की है.
अब तक इतने वनडे मैचों में इंग्लैंड के लिए कप्तानी कर चुके हैं हैरी ब्रूक
हैरी ब्रूक (Harry Brook) अब तक इंग्लैंड के लिए 8 वनडे मैचों में कप्तानी कर चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 443 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 3 अर्धशतक शामिल है. वहीं खास बात है कि हैरी ब्रूक ने बतौर कप्तान वनडे में 73.83 की शानदार औसत से बल्लेबाजी की है. जबकि उनका स्ट्राइक रेट 122.71 का रहा है.
हैरी ब्रूक के बाद दूसरे नंबर पर हैं केविन पीटरसन
इस मामले में दूसरे नंबर पर केविन पीटरसन हैं. उन्होंने इंग्लैंड के लिए 12 वनडे मैचों में कप्तानी की थी. इस दौरान केविन पीटरनसन ने 52.28 की औसत से कुल 366 रन बनाए थे. इंग्लैंड के सिर्उ 2 ही ऐसे कप्तान हैं, जिनका औसत 50 से ज्यादा रहा है. बाकी सब काफी दूर हैं. हालांकि ब्रूक ने की कप्तानी का दौर अभी शुरु ही हुआ है.
अब तक ऐसा रहा है हैरी ब्रूक का करियर
हैरी ब्रूक की वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 29 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने कुल 947 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 6 अर्धशतक शामिल है. ब्रूक ने वनडे में अब तक 36.42 की औसत और 102.15 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. टेस्ट में हैरी ब्रूक का खूब जलवा बिखेरते हैं. टेस्ट में ब्रूक तिहरा शतक भी जड़ चुके हैं. वहीं 47 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 873 रन बना चुके हैं. ब्रूक आने वाले दिनों में इंग्लैंड के लिए एक बड़े खिलाड़ी साबित होंगे.
यह भी पढ़ें: Asia Cup: ये हैं एशिया कप में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने वाले टॉप-5 खिलाड़ी, लिस्ट में सिर्फ एक भारतीय