/newsnation/media/media_files/2025/09/14/harmanpreet-singh-becomes-third-indian-women-cricketer-who-play-150-odi-matches-2025-09-14-16-03-22.jpg)
Harmanpreet Singh becomes third indian women cricketer who play 150 odi matches Photograph: (social media)
Harmanpreet Singh : ऑस्ट्रेलिया वुमेन्स क्रिकेट टीम भारत दौरे पर है, जहां रविवार से वनडे सीरीज की शुरुआत हुई है, जिसका पहला मैच मुल्लांपुर स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच के लिए भारतीय कप्तान हरमनप्रीत जैसे ही टॉस के लिए उतरीं, वैसे ही उन्होंने बड़ा कारनामा कर दिया, जिससे एलीट लिस्ट में उनका नाम शामिल हो गया.
हरमनप्रीत कौर का बड़ा कारनामा
ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे पहले वनडे मैच में हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. ये हरमन के करियर का 150वां वनडे मैच है और इसी के साथ उन्होंने एक बड़ा कारनामा करते हुए इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों से अपना नाम दर्ज करा लिया.
हरमन भारत के लिए 150 या उससे अधिक एकदिवसीय मैच खेलने वाली केवल तीसरी महिला क्रिकेटर बन गई हैं. उनसे पहले ये कारनामा सिर्फ मिताली राज और झूलन गोस्वामी ही कर सकी थीं. जानकारी के लिए बता दें, लिस्ट में शामिल झूलन गोस्वामी और मिताली राज दोनों ने ही अपने वनडे करियर में 200 से अधिक वनडे मैच खेले.
हरमनप्रीत कौर के आंकड़े
हरमनप्रीत कौर के वनडे आंकड़ों की बात करें, तो उन्होंने अब तक भारत के लिए खेले गए 149 वनडे मैचों में 37.67 के औसत से 4069 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक और 19 अर्धशतक निकले. इसके अलावा हरमन ने भारत के लिए 6 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 200 रन बनाए हैं और 182 टी-20आई मैच खेले हैं, जिसमें 3654 रन बनाए हैं.
बड़ी पारी नहीं खेल पाईं हरमन
अपने 150वें वनडे मैच में हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जहां, कप्तान कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकीं और 9 गेंदों पर 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. उन्होंने अपनी पारी में एक चौका जरूर लगाया, लेकिन फिर LBW आउट हो गईं.
𝗔 𝘀𝗽𝗲𝗰𝗶𝗮𝗹 𝗰𝗿𝗶𝗰𝗸𝗲𝘁𝗲𝗿 & 𝗮 𝘀𝗽𝗲𝗰𝗶𝗮𝗹 𝗹𝗮𝗻𝗱𝗺𝗮𝗿𝗸! 🙌
— BCCI Women (@BCCIWomen) September 14, 2025
Wishes pour in for #TeamIndia Captain Harmanpreet Kaur as she plays her 1⃣5⃣0⃣th ODI 👏 👏 - By @mihirlee_58
Follow The Match ▶️ https://t.co/Fw3TUl2thL#INDvAUS | @ImHarmanpreet | @IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/QC56heXTca
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: पाकिस्तान से मुकाबले के लिए भारत है तैयार, BCCI ने मैच से पहले शेयर किया खास वीडियो
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ जीतने पर एशिया कप के सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा भारत? ऐसा रहेगा समीकरण