Women's World Cup 2025: कप्तान या कोच, शेफाली को बॉलिंग देने का किसका था फैसला, हो गया खुलासा

Women's World Cup 2025: शेफाली वर्मा ने आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में बल्ले के बाद गेंद से बाजी पलट दी. उन्हें गेंदबाजी सौंपने का फैसला किसका था, इसका खुलासा हो गया है. क्रिकेट. खेल समाचार.

Women's World Cup 2025: शेफाली वर्मा ने आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में बल्ले के बाद गेंद से बाजी पलट दी. उन्हें गेंदबाजी सौंपने का फैसला किसका था, इसका खुलासा हो गया है. क्रिकेट. खेल समाचार.

author-image
Raj Kiran
New Update
Harmanpreet Kaur reveals whose idea was it to give bowling to Shafali Verma

Women's World Cup 2025: कप्तान या कोच, शेफाली को बॉलिंग देने का किसका था फैसला, हो गया खुलासा Photograph: (BCCI/X)

Women's World Cup 2025: आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल रोमांच से भरपूर रहा. जहां भारतीय महिला टीम ने आखिर में पलटवार करते हुए साउथ अफ्रीका को धूल चटाई. इस मैच का टर्निंग प्वॉइंट रहा, जब शेफाली वर्मा ने दो ओवर के भीतर 2 बड़े विकेट चटका दिए.

Advertisment

अपनी धुआंधार बल्लेबाजी के लिए मशहूर 21 वर्षीय खिलाड़ी ने गेंद से भी कमाल कर दिया. हालांकि फाइनल जैसे अहम मुकाबले में एक पार्ट टाइम बॉलर को बॉलिंग देने का फैसला कप्तान या कोच में से किसका था? इसका खुलासा खुद हरमनप्रीत कौर ने किया है. 

शेफाली वर्मा को बॉलिंग किसने दी?

साउथ अफ्रीका महिला टीम के खिलाफ शेफाली वर्मा ने 87 रनों की लाजवाब पारी खेली. वहीं गेंदबाजी में इस खिलाड़ी ने 36 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. जिसके लिए वह प्लेयर ऑफ द मैच भी बनीं. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने उन्हें तब गेंद थमाई थी, जब साउथ अफ्रीकी कप्तान लौरा वॉलवॉर्ड और सूनी लूस क्रीज पर खूटा गाड़कर खड़ी थीं. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी हुई.

21वें ओवर में शेफाली ने लूस को आउट करके भारत को राहत की सांस लेने का मौका दिया. वहीं अपने अगले ही ओवर में मारिजाने काप जैसी धाकड़ बैटर का विकेट लेकर उन्होंने विपक्षी खेमे में खलबली मचा दी. जब सारे प्रमुख गेंदबाज विकेट के लिए तरस रहे थे, हरमनप्रीत अपने तुरुप के इक्के को लेकर आईं. शेफाली वर्मा को गेंद सौंपने का फैसला उन्हीं का था. 

मैच समाप्त होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में हरमनप्रीत कौर ने इसका खुलासा किया. उन्होंने बताया कि जब शेफाली प्रतिका रावल के बाहर होने के बाद टीम से जुड़ी थीं, तब कप्तान और कोच अमोल मजूमदार ने उन्हें मैच के दौरान बॉलिंग करने के लिए तैयार रहने को कहा था.

ये भी पढ़ें: Womens World Cup 2025 : पाकिस्तानी क्रिकेटर्स भी कर रहे भारत की शेरनियों की खूब तारीफ, जानिए किसने क्या कहा?

हरमनप्रीत कौर ने दिया ये बयान

भारतीय वीमेंस टीम की कैप्टन हरमनप्रीत कौर ने फाइनल के बाद प्रेस कांफ्रेंस में शेफाली वर्मा से गेंदबाजी कराने के सवाल के जवाब में कहा,

"प्रतिका हमारे लिए कुछ ओवर डाल रही थी. तो जब शेफाली ने टीम को ज्वॉइन किया, तब सर (अमोल मजूमदार) और मैंने उससे कहा था कि अगर जरूरत पड़े तो 2,3 ओवर डालने के लिए तैयार रहना. हमने देखा था कि वह डोमेस्टिक क्रिकेट में भी काफी बॉलिंग कर रही थी. तब उसने कहा कि 'मैं 10 ओवर डालने के तैयार हूं' ये दिखाता है कि बॉलिंग करने के लिए वह कितनी कॉन्फिडेंट थी. आज जब दोनों (लौरा और सूनी) की पार्टनरशिप चल रही थी, तब एकदम से मेरे दिमाग में ये विचार आया कि मुझे शेफाली से बॉलिंग करानी चाहिए".

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: World Cup 2025 Final: फूट-फूट कर रोईं झूलन, मिताली ने ट्रॉफी को लगाया गले, देखिए दिल छू लेने वाला वीडियो

Indian womens team Harmanpreet Kaur Shafali Verma ICC Women's World Cup 2025
Advertisment