INDW vs SLW: फिफ्टी से चूकीं हरलीन देओल, 48 के स्कोर पर गंवाया विकेट, मुश्किल में भारत

INDW vs SLW: श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप के पहले मुकाबले में टीम इंडिया संकट में है. शानदार बल्लेबाजी कर रहीं हरलीन देओल 48 रन बनाकर आउट हो गईं.

INDW vs SLW: श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप के पहले मुकाबले में टीम इंडिया संकट में है. शानदार बल्लेबाजी कर रहीं हरलीन देओल 48 रन बनाकर आउट हो गईं.

author-image
Raj Kiran
New Update
Harleen Deol misses out a well deserved fifty by two runs against sri lanka

INDW vs SLW: फिफ्टी से चूकीं हरलीन देओल, 48 के स्कोर पर गंवाया विकेट, मुश्किल में भारत Photograph: (X)

INDW vs SLW: आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 का आगाज हो चुका है. मंगलवार 30 सितंबर को टूर्नामेंट का पहला मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले फील्डिंग करने का फैसला किया.

Advertisment

पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण पाकर खेलने आई भारतीय टीम ने अपना तीसरा विकेट गंवा दिया है. हरलीन देओल जो बड़ी पारी की तरफ अग्रसर थी, वो 48 रन बनाकर चलती बनीं. 

अर्धशतक से चूकीं हरलीन देओल

हरलीन देओल ने श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप के पहले मुकाबले में इंडिया वूमेन ने कमाल की बल्लेबाजी की. 27 वर्षीय खिलाड़ी ने 48 रनों की पारी खेली. जिसके लिए उन्होंने 64 गेंदों का सामना किया. इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके निकले. हरलीन का स्ट्राइक रेट 75 का रहा. इनोका रानावीरा ने कविशा दिलहारी के हाथों कैच करवाकर उनकी पारी का अंत किया. हरलीन अपना अर्धशतक पूरा करने से महज 2 रनों से चूक गईं. 

हालांकि आउट होने से पहले उन्होंने ओपनर प्रतिका रावल (37) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 16 ओवर में 67 रनों की बेहतरीन साझेदारी की. वहीं तीसरे विकेट के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ 39 रनों की बहुमूल्य योगदान दिया. हरलीन देओल जब तक क्रीज पर मौजूद थीं, विपक्षी खेमे की टेंशन बढ़ी हुई थी. राइट हैंड बैटर ने इंडियन टीम को खराब शुरुआत से उबरने में मदद की. 

ये भी पढ़ें: एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के अलावा, अभिषेक शर्मा इस मामले में भी रहे अव्वल

टीम इंडिया को लगा तीसरा झटका

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम की ओपनर और स्टार बैटर स्मृति मंधाना कुछ खास नहीं कर सकीं. इंडिया वूमेन की वाइस कैप्टन ने 10 गेंदों का सामना करके 8 रन बनाए. जिसमें 2 चौके शामिल रहे.

स्मृति चौथे ओवर में ही पवेलियन लौट गईं. भारत को दूसरा झटका प्रतिका रावल के रूप में लगा. जो 59 बॉल पर 37 रन बनाकर चलती बनीं. हरलीन देओल के रूप में श्रीलंका ने तीसरी सफलता हासिल की. इंडिया का स्कोर 25.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 120 रन था. 

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी 1 अक्टूबर को खेलने उतरेंगे, सामने होगी ऑस्ट्रेलिया, जानें कहां देख पाएंगे LIVE

harleen deol Harleen Deol Batting India women vs Sri Lanka women INDW vs SLW World Cup INDW vs SLW Live indw vs slw
Advertisment