Advertisment

सुशांत सिंह मौत मामले में अब हार्दिक पांड्या की पत्‍नी नताशा स्‍टानकोविक भी कूदीं, जानिए क्‍या कहा

बॉलीवुड के एमएस धोनी के नाम से मशहूर हुए अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने सुसाइड कर अपनी जान दे दी. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन पर बॉलीवुड सितारे उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
natatsa

natasa( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बॉलीवुड के एमएस धोनी (MS Dhoni) के नाम से मशहूर हुए अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने सुसाइड कर अपनी जान दे दी. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन पर बॉलीवुड सितारे उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं. वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत पर एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें कंगना का गुस्सा सामने आ रहा है. अब नया और ताजा घटनाक्रम ये है कि भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की पत्‍नी नताशा स्‍टानकोविक (natasa stankovic) ने एक्‍ट्रेस कंगना रनौत का यही वीडियो अपनी इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी में लगाया है और उसमें साथ ही लिखा है कि FACTS. यानी नताशा स्‍टानकोविक भी कंगना रनौत की बातों का समर्थन करती हुई नजर आ रही हैं. 

यह भी पढ़ें ः T20 विश्व कप को लेकर क्रिकेट आस्‍ट्रेलिया ने खड़े किए हाथ, भारत आस्‍ट्रेलिया सीरीज भी संकट में

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने वीडियो शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा है कि प्रतिभाओं को उनका हक दिलाना जरूरी है. और यदि हस्तियां व्यक्तिगत और मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों से जूझ रही हैं, तो मीडिया को उनके लिए मुश्किल बनाने के बजाय, उनके साथ सहानभूति रखनी चाहिए! कंगना रनौत वीडियो में कह रही हैं कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने हम सबको झकझोर कर रख दिया है. मगर कुछ लोग जो इस चीज में माहिर है वो ऐसा चला रहे हैं कि जिनका दिमाग कमजोर होता है वो डिप्रेशन में आते हैं और सुसाइड कर लेते हैं. वीडियो में कंगना आगे कहती हैं, 'जो बंदा रैंक होल्डर है इंजीनियरिंग एग्जाम का उसका दिमाग कमजोर कैसे हो सकता है. अगर आप उनके कुछ लास्ट पोस्ट देखें तो वो क्लियरली कह रहे हैं कि लोगों से भीख मांग रहे हैं कि प्लीज मेरी फिल्में देखो मेरा कोई गॉडफादर नहीं है मुझे निकाल दिया जाएगा इस इंडस्ट्री से अपने इंटरव्यू में वो जाहिर कर रहे हैं कि मुझे इंडस्ट्री क्यों नहीं अपनाती है. तो क्या इस हादसे की कोई बुनियाद नहीं है. जो 'धोनी' और 'छिछोरे' जैसी अच्छी और सक्सेसफुल फिल्में दे चुका है, वो इस सोच में पड़ गया होगा कि यार आखिरकार खुद को प्रूव करने के लिए अब और क्या करना होगा?'

यह भी पढ़ें ः T20 विश्‍व कप को लेकर आस्‍ट्रेलिया में हड़कंप, इस बड़े अधिकारी ने अपने पद से दिया इस्‍तीफा

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का जन्म पटना में 21 जनवरी 1986 को हुआ था. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने काय पो चे, शुद्ध देसी रोमांस, पीके और केदारनाथ फिल्मों में काम किया है आखिरी बार वो छिछोरे में नजर आए थे.
आपको बता दें कि एक्टर-डायरेक्टर शेखर कपूर (Shakher Kapur) ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन से दुखी शेखर कपूर (Shakher Kapur) ने अपने ट्वीट में लिखा, तुम जिस दर्द से गुजर रहे थे, उसका मुझे एहसास था. जिन लोगों ने तुम्हें कमजोर बनाया और जिनके कारण तुम मेरे कंधे पर सिर रखकर आंसू बहाते थे, उनकी सभी कहानी मैं जानता हूं. काश पिछले 6 महीने मैं तुम्हारे साथ होता. काश, तुमने मुझसे बात की होती. जो कुछ भी हुआ, वो किसी और के कर्म थे, तुम्हारे नहीं. शेखर कपूर (Shakher Kapur) ने अपने ट्वीट में इस बात का खुलासा तो नहीं किया कि किसने सुशांत को कमजोर बनाया लेकिन इससे बॉलीवुड का एक छुपा हुआ सच जरूर सामने आ रहा है.

यह भी पढ़ें ः T20 विश्‍व कप में फंसा इस क्रिकेटर का करियर, जानिए संन्‍यास को लेकर क्‍या कहा

प्रियंका चोपड़ा की कजिन मीरा चोपड़ा (Meera Chopra) ने भी सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर बॉलीवुड के लोगों पर निशाना साधा है. मीरा लिखा, 'हम एक ऐसी इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं जो बहुत ही क्रूर, ठंडी और बेरहम है. हम सभी जानते हैं सुशांत लंबे समय से परेशान चल रहे थे लेकिन किसी ने मदद नहीं की? उनके दोस्त, करीबी लोग, वो निर्देशक और निर्माता कहां हैं जिनके साथ वो काम कर चुके थे. कोई नहीं आया और उसने उनकीं मदद की. उसे प्यार नहीं दिया, उसे काम नहीं दिया जैसा वो चाहता था. क्योंकि किसी को उसकी परवाह ही नहीं थी.

Source : Sports Desk

Sushant Singh Rajput Sushant Singh Natasa Stankovic Kangana Ranaut hardik pandya
Advertisment
Advertisment
Advertisment