/newsnation/media/media_files/2025/09/14/ind-vs-pak-live-2025-09-14-20-15-25.jpg)
IND vs PAK Live Photograph: (Social Media)
IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. इसके बाद पाकिस्तान पारी के पहली ही गेंद पर हार्दिक पांड्या ने सैम अयूब को पवेलियन का रास्ता दिखाया. जसप्रीत बुमराह ने शानदार कैच पकड़ा.
हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के स्टार ओपनर सैम अयूब को जीरो पर किया आउट
भारत के खिलाफ इस मैच में टॉस जीतकर पाकिस्तान की टीम पहले बैटिंग करने उतरी. वहीं भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहला ओवर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को दिया. पाकिस्तान पारी की पहली गेंद हार्दिक पांड्या ने वाइड दिया. इसके बाद दूसरी गेंद पर सैम अयूब (Saim Ayub) ने शॉट लगाना चाहा, लेकिन गेंद स्लिप पर गई. जहां पर फील्डिंग कर रहे जसप्रीत बुमराह ने शानदार कैच पकड़ा. पाकिस्तान के स्टार ओपनर बिना खाता खोले ही गोल्डन डक का शिकार बने.
Owning Pakistan hardik would be the first name 🥵🗿
— ARJUN 💫 (@hardiknation) September 14, 2025
First ball wicket for clutch God Hardik pandya ❤️#INDvsPAK#HardikPandaya
pic.twitter.com/vMbo3E1Q7c
पाकिस्तान ने 6 रन के स्को पर गंवाए 2 विकेट
इसके बाद दूसरे ही ओवर में जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद हरिस को चलता किया. बुमराह की गेंद पर हार्दिक पांड्या ने कैच लपका. हरिस 5 गेंद पर सिर्फ 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. पाकिस्तान ने 6 रन के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए. अब पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज फखर जमान और ओपनर साहिबजादा फरहान क्रीज पर हैं.
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11:
भारत की प्लेइंग 11: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती.
पाकिस्तान की प्लेइंग 11: साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद.
यह भी पढ़ें: एशिया कप का एक बार Boycutt कर चुका है भारत, इतने साल पहले हुआ था ऐसा
यह भी पढ़ें: वनडे टीम में रोहित-कोहली नहीं शामिल, BCCI ने किया ऑस्ट्रेलिया ए सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान
यह भी पढ़ें: Asia Cup: ये हैं एशिया कप में सबसे ज्यादा जीरो पर आउट होने वाले खिलाड़ी, लिस्ट में भारत-पाकिस्तान के प्लेयर भी शामिल