/newsnation/media/media_files/2025/11/12/hardik-pandya-2025-11-12-22-43-41.jpg)
Hardik Pandya
Hardik Pandya: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 14 नवंबर से होगी. इसके बाद दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसका आगाज 30 नवंबर से होगा. इसी बीच खबर आ रही है हार्दिक पांड्या वनडे सीरीज से टीम इंडिया में वापसी करने के लिए तैयार हैं. इस सीरीज से पहले हार्दिक सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलेंगे.
हार्दिक पांड्या मैदान पर वापसी के लिए तैयार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत और साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज से पहले हार्दिक पांडया घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलते नजर आएंगे. बता दें कि हार्दिक घरेलू क्रिकेट बड़ौदा की ओर से खेलते हैं. बड़ौदा की टीम इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 26 नवंबर को हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी.
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टीम इंडिया के लिए आखिरी बार एशिया कप 2025 में खेले थे. हालांकि वो एशिया कप फाइनल का हिस्सा नहीं थे, क्योंकि वो चोटिल हो गए थे. जिसकी वजह से वो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे और टी20 सीरीज के लिए नहीं जा पाए थे. हार्दिक पांड्या इस वक्त BCCI के सेंट्रल ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब कर रहे हैं. बेंगलुरु से ही वो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलने के लिए हैदराबाद रवाना होंगे.
यह भी पढ़ें: IPL 2026: बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में अब नहीं खेला जाएगा RCB का मैच? महाराष्ट्र हो सकता है नया घर
🚨 HARDIK PANDYA IS BACK 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 12, 2025
- Hardik Pandya is set to play Syed Mushtaq Ali ahead of the South Africa ODI series. 🇮🇳 pic.twitter.com/B97yEjLqtX
30 नवंबर से भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज का होगा आगाज
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. पहला वनडे मैच 30 नवंबर को रांची में खेला जाएगा. जबकि दूसरा वनडे मैच 3 दिसंबर को रायपुर में खेला जाएगा. वहीं तीसरा और आखिरी वनडे मैच 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमों के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान अभी नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ें: IPL 2026: अर्जुन तेंदुलकर को छोड़ने का मुंबई इंडियंस ने बनाया प्लान, LSG के इस स्टार ऑलराउंडर से करेगी अदला-बदली
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us