/newsnation/media/media_files/2025/12/01/hardik-pandya-2025-12-01-19-26-17.jpg)
Hardik Pandya
Hardik Pandya: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है. वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इसके लिए अब तक भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है. इसी बीच एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है कि भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अब पूरी तरह से फिट हैं और टीम में वापसी की तैयारी कर ली है.
एशिया कप के दौरान चोटिल हुए थे हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या एशिया कप 2025 के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसकी वजह से वो टूर्नामेंट का फाइनल मैच भी नहीं खेल पाए थे. हालांकि अब रिपोर्ट्स सामने आ रही है कि हार्दिक पांड्या पूरी तरह से फिट हो गए हैं और उन्हें टी20 क्रिकेट में खेलने की परमिशन मिल गई है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले हार्दिक घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में खेलते नजर आ सकते हैं. ऐसे में हार्दिक करीब ढाई महीने बाद मैदान पर उतरते नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें: ICC Rankings: रांची वनडे के बाद भारत और साउथ अफ्रीका की कैसी है आईसीसी रैकिंग? टॉप-5 में है पाकिस्तान
भारत-साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में खेलेंगे हार्दिक पांड्या
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मैच 6 दिसंबर को खेला जाएगा. इसके बाद 5 टी20 मैचों की सीरीज का आगाज होगा. इस सीरीज की शुरुआत 9 दिसंबर से होगी. इसमें अभी समय है. उससे पहले रिपोर्ट्स सामने आ रही है कि हार्दिक पांड्या 4 दिसंबर को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा और गुजरात के बीच मैच में खेलते नजर आ सकते हैं.
टीम इंडिया के सेलेक्टर रखेंगे हार्दिक पांड्या पर नजर
रिपोर्ट्स की माने तो टीम इंडिया के सेलेक्टर प्रज्ञान ओझा पर इस मैच के दौरान वहां रहेंगे, ताकि वो हार्दिक पांड्या की फिटनेस पर नजर रह सकें. अगर सबकुछ ठीक रहा तो हार्दिक पांड्या साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलते नजर आएंगे.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us