/newsnation/media/media_files/2025/09/05/hardik-pandya-badly-trolled-on-social-media-for-his-new-hairstyle-just-before-asia-cup-2025-2025-09-05-11-17-34.jpg)
hardik pandya badly trolled on social media for his new hairstyle just before asia cup 2025 Photograph: (social media)
Hardik Pandya: 9 सितंबर से एशिया कप 2025 की शुरुआत होने वाली है, जिसके लिए भारतीय खिलाड़ियों का यूएई रवाना होना शुरू हो गया है. ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने गुरुवार को यूएई के लिए फ्लाइट ली. उस वक्त तो वह अपने पुराने हेयरस्टाइल में दिखे, लेकिन अब सोशल मीडिया पर पांड्या का नया लुक काफी वायरल हो रहा है, जिसके लिए फैंस उन्हें ट्रोल करते नजर आ रहे हैं.
हार्दिक पांड्या का नया लुक हुआ वायरल
एशिया कप 2025 में हिस्सा लेने के लिए यूएई पहुंचे हार्दिक पांड्या ने नया लुक ले लिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि हार्दिक ने बालों में कलर करवाया है और वह बिलकुल डिफरेंट नजर आ रहे हैं. अब हार्दिक के इस लुक पर फैंस ने रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं. कुछ उनकी तारीफ कर रहे हैं, तो ज्यादातर उनके इस लुक को छपरी लुक बता रहे हैं.
नए लुक के लिए ट्रोल हुए हार्दिक पांड्या
छपरी पांड्या 🤣😁
— Subhajit Das (@santaniSubhajit) September 5, 2025
😭😭next level chapri
— Pitch Perfect (@pitchperfec_) September 5, 2025
Chapri hairstyle.
— Bharath (@ibharath) September 5, 2025
Pure Chhapri Lag raha hai 😂😂
— Musharaf45 (@Mushara78386844) September 5, 2025
German sephard 👍
— ATIF AZEEM (@sarcasticguy001) September 5, 2025
हेडमायर के साथ गुमा था क्या 😂 😂
— संदीप चौधरी जोधपुर (@SANDEEPKHADAV2) September 5, 2025
भाई
— संदीप चौधरी जोधपुर (@SANDEEPKHADAV2) September 5, 2025
ये रात को रेडियम की तरह चमकती तो नहीं है, बच्चे डर जायेंगे 😂😂😂
हार्दिक के पास है इतिहास रचने का मौका
हार्दिक पांड्या के पास इतिहास रचने का मौका है. उन्होंने टी20 फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप में 8 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने गेंदबाजी में जहां 11 विकेट हासिल किए हैं तो वहीं बल्ले से 83 रन बनाने में कामयाब हुए हैं. ऐसे में हार्दिक अगर अपकमिंग एशिया कप में सिर्फ 17 रन और बनाने में कामयाब होते हैं तो टी20 एशिया कप टूर्नामेंट के इतिहास में 10 प्लस विकेट और 100 से अधिक रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे.
ये भी पढ़ें: यूपी टी-20 लीग में रिंकू सिंह ने की कमाल की बल्लेबाजी, 26 छक्के 24 चौकों सहित बना दिए इतने रन
ये भी पढ़ें: टेम्बा बावुमा ने साउथ अफ्रीका के इतिहास में जोड़ा एक और सुनहरा अध्याय, 27 साल बाद हुआ है ऐसा