हार्दिक पंड्या ने लगाई PAPARAZZI की क्लास, गर्लफ्रेंड के साथ बदतमीजी पर हुए भयंकर नाराज

हार्दिक पंड्या को पैपराजी की ओर से अपनी गर्लफ्रेंड महीका शर्मा की गलत एंगल से तस्वीर लेने से गुस्सा आ गया. जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर पैपराजी और मीडिया को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की

हार्दिक पंड्या को पैपराजी की ओर से अपनी गर्लफ्रेंड महीका शर्मा की गलत एंगल से तस्वीर लेने से गुस्सा आ गया. जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर पैपराजी और मीडिया को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की

author-image
Mohit Kumar
New Update
हार्दिक पंड्या ने लगाई PAPARAZZI की क्लास, गर्लफ्रेंड के साथ बदतमीजी पर हुए भयंकर नाराज

हार्दिक पंड्या ने लगाई PAPARAZZI की क्लास, गर्लफ्रेंड के साथ बदतमीजी पर हुए भयंकर नाराज Photograph: (Source - Instagram/Hardik Pandya)

Hardik Pandya Angry on Paparazzi: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने आज यानि 9 दिसंबर को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से एक स्टोरी साझा की है. हार्दिक को पैपराजी की ओर से अपनी गर्लफ्रेंड महीका शर्मा की गलत एंगल से तस्वीर लेने से गुस्सा आ गया. जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर पैपराजी और मीडिया को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने इंस्टा पर लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा, जिससे उनकी नारागजी का अंदाजा लगाया जा सकता है. 

Advertisment

हार्दिक पंड्या ने जाहिर की नाराजगी 

हार्दिक पंड्या ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर स्टोरी साझा करते हुए बताया कि उनकी गर्लफ्रेंड महीका शर्मा मुंबई के बांद्रा में एक रेस्तरां की सीढ़ी से नीचे उतर रहीं थी. तब एक पैपराजी ने एक ऐसे एंगल से तस्वीर लेने की कोशिश की जिससे कोई भी लड़की नहीं चाहेगी. उन्होंने लिखा, 

"मैं जानता हूं एक पब्लिक फिगर होने के नाते हम पर ज्यादा अटेन्शन रहती है. लेकिन कभी-कभी लाइन क्रॉस हो जाती है. कुछ ऐसा ही महीका के साथ हुआ जब वह बांद्रा में रेस्तरां की सीढ़ी से नीचे उतर रहीं थी. तब ही पैपराजी ने गलत एंगल से तस्वीर लेने की कोशिश की.  ये सिर्फ हेडलाइन के लिए नहीं होना चाहिए. एक महिला की इज्जत सबसे पहले रखनी चाहिए. 

यह भी पढ़ें - Abhishek Sharma: अभिषेक शर्मा के पास नंबर-1 बनने का मौका, साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में बनाने होंगे बस इतने रन

मीडिया और पैपराजी को दी सलाह 

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए हार्दिक पंड्या ने कहा कि वह मीडिया के साथी और पैपराजी का सम्मान करते हैं. लेकिन वह साथ ही ये सलाह जरूर देना चाहेंगे कि सही एंगल से सही तस्वीर लेने की जरूरत होती है. पंड्या ने लिखा, 

"मैं अपने सभी मीडिया के भाइयों से कहना चाहूंगा कि मैं जानता हूं कि आप लोग काफी मेहनत करते हैं. मैं इसके लिए आपकी इज्जत और सम्मान करता हूं. लेकिन हर चीज की हर एंगल से तस्वीर लेना जरूरी नहीं है, हमें इंसानियत को जिंदा रखना चाहिए". 

कौन हैं महीका शर्मा? 

महिका शर्मा दिल्ली की रहने वाली हैं, उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में अपना नाम बनाया है. महिका ने इकोनॉमिक्स और फाईनेन्स में डिग्री ली है. पढ़ाई के बाद उन्होंने मॉडल बनने का इरादा किया. हार्दिक पंड्या के साथ रिश्ते में आने के बाद वह सुर्खियों में आईं. अक्सर दोनों को साथ स्पॉट किया जाता है. 

यह भी पढ़ें - YEAR ENDER 2025: इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ये हैं टॉप-5 भारतीय गेंदबाज, नंबर-1 पर हैं मोहम्मद शमी

hardik pandya
Advertisment