/newsnation/media/media_files/2025/12/08/abhishek-sharma-2025-12-08-19-14-34.jpg)
Abhishek Sharma
Abhishek Sharma: भारतीय टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा इन दिनों शानदार फॉर्मे में चल रहे हैं. अभिषेक शर्मा इस वक्त आईसीसी टी20 रैकिंग में नंबर पर बल्लेबाज भी हैं. ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज में अभिषेक से टीम इंडिया को काफी उम्मीदें होगी. वहीं अभिषेक इस सीरीज में एक रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.
अभिषेक शर्मा के पास नंबर-1 बनने का मौका
अभिषेक शर्मा के पास इस साल 2025 में टी20 इंटरनेशनल में फुल मेंबर्स टीमों के बीच सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने का मौका है. साल 2025 में फुल मेंबर्स टीमों के बीच सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज जिम्बाब्वे के ब्रायन बेनेट हैं. उन्होंने इस साल टी20 इंटरनेशनल में 25 पारियों में कुल 936 रन बनाए हैं. वहीं लिस्ट में अभिषेक शर्मा चौथे नंबर पर हैं.
अभिषेक शर्मा इस साल टी20 इंटरनेशनल के 17 मैचों में कुल 759 रन बनाए हैं. अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज में अभिषेक शर्मा 181 रन बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो इस साल टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.
साल 2025 में इन प्लेयर्स का रहा है जलवा
इस साल 2025 में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर बांग्लादेश के तंजीद हसन हैं. उन्होंने इस साल अब तक 27 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 775 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में पाकिस्तानी स्टार बल्लेबाज साहिबजादा और बांग्लादेश के लिटम दास भी शामिल हैं.
अभिषेक शर्मा का टी20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड
अभिषेक शर्मा की टी20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने अब तक टीम इंडिया के लिए कुल 29 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 37.48 के औसत से कुल 1020 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 6 अर्धशतक शामिल है. अभिषेक ने इस साल टी20 इंटरनेशनल में 189.51 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. उनका हाईस्कोर 135 रन रहा है.
यह भी पढ़ें: IND vs SA: सूर्या क्या ध्वस्त कर पाएंगे विराट कोहली का ये रिकॉर्ड? साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में करना होगा ऐसा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us