/newsnation/media/media_files/2025/12/08/year-ender-2025-these-are-top-5-bowlers-took-most-wickets-this-year-2025-12-08-19-51-27.jpg)
YEAR ENDER 2025 These are top 5 bowlers took most wickets this year
YEAR ENDER 2025: साल 2025 में टेस्ट क्रिकेट अभी जारी है. भारतीय टीम ने तो इस साल का अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल लिया है. भारत ने साउथ अफ्रीका के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी, जिसमें टीम इंडिया को 2-0 से एक करारी हार का सामना करना पड़ा था. मगर, इस आर्टिकल में हम पिछली सीरीज के बारे में नहीं बल्कि टेस्ट क्रिकेट में 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों के बारे में जानेंगे, जिन्होंने इस साल सर्वाधिक विकेट लिए.
5- प्रसिद्ध कृष्णा
साल 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का नाम आता है. उन्होंने 2025 में 4 मैच खेले हैं, जिसकी 8 पारियों में उन्होंने 31.30 के औसत से 20 विकेट झटके हैं. इस दौरान उन्होंने 2 फाइफर भी लिए हैं.
4- कुलदीप यादव
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर कुलदीप यादव का नाम आता है. चाइनैमन गेंदबाज कुलदीप ने 2025 में 4 मैचों की 8 पारियों में 23.15 के औसत से 20 विकेट चटकाए. इस दौरान उन्होंने 1 फाइफर और एक बार फोर विकेट हॉल लिया.
3- रवींद्र जडेजा
भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का नाम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आता है. जडेजा ने 2025 में 10 टेस्ट मैछ खेले, जिसकी 18 पारियों में उन्होंने 38.20 के औसत से 25 विकेट चटकाए. इस दौरान उन्होंने 4 बार फोर विकेट हॉल लिए.
2- जसप्रीत बुमराह
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम आता है. बुमराह ने साल 2025 में 8 मैच खेले, जिसकी 14 पारियों में उन्होंने 22.16 के औसत से 31 विकेट झटके हैं. इस दौरान बुमराह ने 3 बार फाइव विकेट हॉल लिए.
1- मोहम्मद सिराज
साल 2025 में सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि मोहम्मद सिराज हैं. सिराज ने इस साल 10 टेस्ट मैच खेले, जिसकी 19 पारियों में उन्होंने 27.20 के औसत से 43 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान उन्होंने 2 बार फोर विकेट हॉल और 2 बारह फाइव विकेट हॉल लिए.
ये भी पढ़ें: YEAR ENDER 2025: ये हैं इस साल सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज, टॉप-5 में 4 भारतीय हैं शामिल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us