ये हैं हार्दिक पंड्या के 5 अनोखे रिकॉर्ड, जो उन्हें बताते हैं वर्ल्ड का बेस्ट ऑल राउंडर

आज यानि 11 अक्टूबर को अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास दिन पर हम आपको हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के 5 अनोखे रिकॉर्ड के बारे में बताने वाले हैं.

आज यानि 11 अक्टूबर को अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास दिन पर हम आपको हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के 5 अनोखे रिकॉर्ड के बारे में बताने वाले हैं.

author-image
Mohit Kumar
New Update
ये हैं हार्दिक पंड्या के 5 अनोखे रिकॉर्ड, जो उन्हें बताते हैं वर्ल्ड का बेस्ट ऑल राउंडर

ये हैं हार्दिक पंड्या के 5 अनोखे रिकॉर्ड, जो उन्हें बताते हैं वर्ल्ड का बेस्ट ऑल राउंडर Photograph: (Source - Google/Internet)

Hardik Pandya Birthday: हार्दिक पंड्या मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक है. गेंद और बल्ले से उनकी प्रतिभा का कोई मुकाबला नहीं है, उनके होने से टीम में संतुलन के साथ शक्ति भी मिलती है. 1983 विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव के बाद अगर कोई ऑल राउंडर भारतीय क्रिकेट की सेवा कर रहा है तो हार्दिक पंड्या का नाम इस लिस्ट में अव्वल नंबर पर है. आज यानि 11 अक्टूबर को अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास दिन पर हम आपको हार्दिक के 5 अनोखे रिकॉर्ड के बारे में बताने वाले हैं. 

Advertisment

कीपर के हाथों कैच से 20 विकेट 

टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में हार्दिक पंड्या ने कीपर के हाथों कैच से 20 बल्लेबाजों को चलता किया है. अक्सर वह मैच का पहला ओवर डालने आते हैं, ऐसे में नई गेंद से स्विंग और उछाल के चलते वह बल्ले का बाहरी किनारा लेकर आउट करते हैं. 

एक वनडे मैच में फिफ्टी और 4 विकेट 

एक वनडे मैच में हार्दिक पंड्या ने फिफ्टी लगाने के साथ ही 4 विकेट लेने का कारनामा भी किया है. साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मुकाबले में उन्होंने 51 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलने के साथ ही 4 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह भी दिखाई थी. एकदिवसीय मुकाबलों में ऐसा करने वाले हार्दिक एकलौते भारतीय खिलाड़ी है. 

पाक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट 

पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा ही हार्दिक पंड्या का प्रदर्शन अव्वल दर्जे का रहता है. चैंपियंस ट्रॉफी 2017 से लेकर वर्ल्ड कप 2023 तक, हार्दिक हमेशा पाक के सामने कड़ी चुनौती बनकर सामने खड़े रहे. इसी के चलते वह टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं. उन्होंने 8 पारियों में 15 विकेट चटकाए हैं.

100+ स्ट्राइक-रेट से 1000 से ज्यादा रन 

निचले क्रम में बल्लेबाजी करने की वजह से हार्दिक पंड्या का स्ट्राइक-रेट हमेशा ज्यादा ही रहता है. वह 110.89 के स्ट्राइक-रेट के साथ 1000 से ज्यादा वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में भी शामिल है. उन्होंने 68 पारियों में 1904 रन बनाए हैं. 

5 बार छक्के से मैच जिताया 

एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ मोहम्मद नवाज के सामने हार्दिक पंड्या ने छक्के से मैच जिताया था. तब भारत को मैच जीतने के लिए 3 गेंदों में 6 रनों की दरकार थी. ऐसा हार्दिक ने अपने करियर में 5 बार किया है. 

यह भी पढ़ें - यशस्वी जायसवाल के नाम हुआ अनचाहा रिकॉर्ड, द्रविड़-मांजरेकर की लिस्ट में हुए शामिल

यह भी पढ़ें - यशस्वी जायसवाल ने दोहराया विराट कोहली वाला कारनामा, 7 साल बाद हुआ ऐसा करिश्मा

यह भी पढ़ें - शुभमन गिल के हेलमेट पर लगी गेंद, तो यशस्वी डॉक्टर बन करने लगे इलाज, वायरल हुआ वीडियो

cricket news hindi today Cricket News Hindi Latest Cricket News Hindi Hardik Pandya News in Hindi Hardik Pandya news Hardik Pandya records hardik pandya
Advertisment