aam budget 2021 upcoming official Film City in Udaipur also includes s (Photo Credit: IANS)
नई दिल्ली :
संसद में सोमवार को पेश किए गए आम बजट में केंद्र सरकार ने अगले वित्त वर्ष 2021-22 के लिए खेलों के लिए 2,596.14 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है, जो पिछले वित्त वर्ष में आवंटित बजट से 8.16 प्रतिशत या 230.78 करोड़ रुपये कम है. भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) को 660.41 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है. पिछले साल पेश बजट में साई को 500 करोड़ रुपये मिले थे.
यह भी पढ़़ें : IPL 2021 : कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम से जोड़ा इंग्लैंड का रणनीतिकार
दूसरी ओर खेल मंत्रालय का प्रमुख आयोयन-खेलो इंडिया के लिए 2020-21 में आवंटित 890.42 करोड़ रुपये की तुलना में इस साल 657.71 करोड़ रुपये का आवंटन हुआ है. राष्ट्रीय खेल महासंघों (एनएसएफ) को सरकार से मिलने वाली सहायता राशि में हालांकि इजाफा हुआ है. इस साल एनएसएफ का बजट 280 करोड़ रुपये है जबकि पिछले वित्त वर्ष यह 245 करोड़ रुपये था. इस साल टोक्यो ओलंपिक का आयोजन होना है. खेलों के लिहाज से यह साल अहम है.
यह भी पढ़़ें : इंग्लैंड के खिलाड़ियों का फिर हुआ कोरोना टेस्ट, जानिए क्या आई रिपोर्ट
ओलंपिक का आयोजन बीते साल ही होना था लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे इस साल तक के लिए टाल दिया गया. ओलंपिक का आयोजन टोक्यो में 23 जुलाई से 8 अगस्त तक होना है. 2010 में भारत में हुए राष्ट्रमंडल खेलों के लिए उपयोग में लाए गए स्टेडियमों के नवीनीकरण और रखरखाव के लिए आवंटित बजट को भी घटा दिया गया है. बीते वित्त वर्ष में इस मद के लिए 66 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे जबकि इसे इस साल घटाकर 30 करोड़ रुपये कर दिया गया है.