IND vs ENG Rain Update: बर्मिंघम से बड़ी अपडेट आ रही है. जो भारतीय क्रिकेट फैंस के चेहरे पर मुस्कुराहट ले आएगी. बारिश रुक चुकी है. मैदान से पानी सुखाने का काम तेजी से चल रहा है. जल्द कवर्स हटा लिए जाएंगे. जिसका मतलब है पांचवे दिन का खेल शुरू होने में अब ज्यादा देरी नहीं है. टीम इंडिया के लिए ये एक अच्छी खबर है. वह इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट जीतने से महज 7 विकेट दूर हैं.
बर्मिंघम से आई बड़ी अपडेट
भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. चार दिन का खेल हो चुका है. रविवार 6 जुलाई को पांचवे व अंतिम दिन का खेल होगा. भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे से खेल शुरू होने वाला था. हालांकि खेल शुरु होने से ठीक पहले बर्मिंघम में जोरदार बारिश होने लगी.
जिसके चलते पांचवे दिन का खेल कुछ देर के लिए टल गया. हालांकि अब बारिश रुक चुकी है. ग्रांउड स्टाफ मैदान पर जमा पानी सुखाने में जुटे हुए थे. फिलहाल मैदान पर कवर्स मौजूद हैं. मगर जल्द ही इसे हटा दिए जाएंगे. साथ ही डे 5 का खेल शुरू हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG 2nd Test Rain: जिसका डर था वही हुआ, भारत के अरमानों पर फिरा पानी, बर्मिंघम में हो रही है तेज बारिश
कितने ओवर की होगी कटौती?
बारिश ने टीम इंडिया की जीत पर ग्रहण लगा दिया है. शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम एजबेस्टन में इतिहास रचने से 7 विकेट दूर है. बता दें कि भारत इस मैदान पर 58 साल के इतिहास में कभी कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है.
पांचवे दिन वह इंग्लैंड के बाकी विकेट झटककर ये इतिहास बदल सकती है. हालांकि बर्मिंघम में पांचवे दिन बारिश होने के चलते पूरे 90 ओवर का खेल होने की संभावना काफी कम है. बता दें कि आधे घंटे बाद से ओवरों की कटौती शुरू हो जाएगी.
यहां देख सकते हैं वीडियो
ये भी पढ़ें: 'मैं उसकी बैटिंग देखकर तंग आ गया हूं', इंग्लैंड के असिस्टेंट कोच ने शुभमन गिल को लेकर दिया बड़ा बयान