IND vs ENG Rain Update: टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, बर्मिंघम में रुकी बारिश, जल्द शुरू होगा पांचवे दिन का खेल

IND vs ENG Rain Update: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के बीच टीम इंडिया के लिए खुशखबरी आ रही है. बर्मिंघम में बारिश रुक चुकी है. पांचवे दिन का खेल जल्द शुरू होगा.

IND vs ENG Rain Update: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के बीच टीम इंडिया के लिए खुशखबरी आ रही है. बर्मिंघम में बारिश रुक चुकी है. पांचवे दिन का खेल जल्द शुरू होगा.

author-image
Raj Kiran
New Update
Good news for Team India rain stopped in Birmingham fifth day's play will start soon

IND vs ENG Rain Update: टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, बर्मिंघम में रुकी बारिश, जल्द शुरू होगा पांचवे दिन का खेल Photograph: (X)

IND vs ENG Rain Update: बर्मिंघम से बड़ी अपडेट आ रही है. जो भारतीय क्रिकेट फैंस के चेहरे पर मुस्कुराहट ले आएगी. बारिश रुक चुकी है. मैदान से पानी सुखाने का काम तेजी से चल रहा है. जल्द कवर्स हटा लिए जाएंगे. जिसका मतलब है पांचवे दिन का खेल शुरू होने में अब ज्यादा देरी नहीं है. टीम इंडिया के लिए ये एक अच्छी खबर है. वह इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट जीतने से महज 7 विकेट दूर हैं. 

Advertisment

बर्मिंघम से आई बड़ी अपडेट

भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. चार दिन का खेल हो चुका है. रविवार 6 जुलाई को पांचवे व अंतिम दिन का खेल होगा. भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे से खेल शुरू होने वाला था. हालांकि खेल शुरु होने से ठीक पहले बर्मिंघम में जोरदार बारिश होने लगी.

जिसके चलते पांचवे दिन का खेल कुछ देर के लिए टल गया. हालांकि अब बारिश रुक चुकी है. ग्रांउड स्टाफ मैदान पर जमा पानी सुखाने में जुटे हुए थे. फिलहाल मैदान पर कवर्स मौजूद हैं. मगर जल्द ही इसे हटा दिए जाएंगे. साथ ही डे 5 का खेल शुरू हो जाएगा. 

ये भी पढ़ें: IND vs ENG 2nd Test Rain: जिसका डर था वही हुआ, भारत के अरमानों पर फिरा पानी, बर्मिंघम में हो रही है तेज बारिश

कितने ओवर की होगी कटौती?

बारिश ने टीम इंडिया की जीत पर ग्रहण लगा दिया है. शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम एजबेस्टन में इतिहास रचने से 7 विकेट दूर है. बता दें कि भारत इस मैदान पर 58 साल के इतिहास में कभी कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है.

पांचवे दिन वह इंग्लैंड के बाकी विकेट झटककर ये इतिहास बदल सकती है. हालांकि बर्मिंघम में पांचवे दिन बारिश होने के चलते पूरे 90 ओवर का खेल होने की संभावना काफी कम है. बता दें कि आधे घंटे बाद से ओवरों की कटौती शुरू हो जाएगी.

यहां देख सकते हैं वीडियो

ये भी पढ़ें: 'मैं उसकी बैटिंग देखकर तंग आ गया हूं', इंग्लैंड के असिस्टेंट कोच ने शुभमन गिल को लेकर दिया बड़ा बयान

IND vs ENG 2nd Test Rain eng vs ind birmingham test eng vs ind Ind Vs Eng 2nd test IND vs ENG Rain ind-vs-eng IND vs ENG Rain Update
Advertisment