AUS vs SA: ग्लेन मैक्सवेल 3 विकेट लेते ही रच देंगे कीर्तिमान, टी20I के इतिहास में अब तक सिर्फ 3 खिलाड़ी कर पाएं हैं ऐसा

AUS vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं, जो दुनिया के अब तक सिर्फ 3 खिलाड़ी कर सके हैं.

AUS vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं, जो दुनिया के अब तक सिर्फ 3 खिलाड़ी कर सके हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Glenn Maxwell

Glenn Maxwell Photograph: (Social Media)

Glenn Maxwell Record:ऑस्ट्रेलिया और साउथअफ्रीका (AUS vs SA) के बीच दूसरा टी20 मैच आज यानी 12 अगस्त कोडार्विन के मरारा क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडरग्लेनमैक्सवेल एक बड़ा कीर्तिमान रच सकते हैं. इसके लिए उन्हें 3 विकेट चाहिए. अगर मैक्सवेल 3 विकेट लेने में कामयाब हो जाते हैं तो वो एक ऐसा रिकॉर्ड बना लेंगे, जो अब तक वर्ल्ड क्रिकेट में सिर्फ 3 खिलाड़ियों के नाम दर्ज है. 

ऐसा करने वाले चौथे खिलाड़ी बनेंगेग्लेनमैक्सवेल

Advertisment

टी20 इंटरनेशनल में अब तक सिर्फ तीन ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 2500 या उससे ज्यादा रन के साथ 50 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है. अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में मैक्सवेल (Glenn Maxwell) 3 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ये कारनामा करने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे. 

टी20 इंटरनेशनल में अब तक 2500 या उससे ज्यादा रन के साथ 50 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा बांग्लादेश के ऑलराउंडरशाकिबअलहसन, पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज और मलेशिया के वीरनदीप सिंह ही ऐसा कर पाए हैं. अब मैक्सवेल के पास इस रिकॉर्ड इस लिस्ट में शामिल होने का मौका है. 

टी-20 इंटरनेशनल में 2500+ रन और 50+ विकेट लेने वाले खिलाड़ी

शाकिबअलहसन: 129 मैच: 2551 रन और 149 विकेट

मोहम्मद हफीज: 119 मैच: 2514 रन और 61 विकेट

वीरनदीप सिंह: 102 मैच: 3013 रन और 97 विकेट

150 सिक्स पूरे कर सकते हैं ग्लेनमैक्सवेल

इसके अलावा साउथ अफ्रीका के इस मैच में मैक्सवेल के पास एक और रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा. दरअसल 5 छक्के लगाते ही मैक्सवेल टी20 इंटकनेशन क्रिकेट में अपने 150 छक्के पूरे कर लेंगे. इसी के साथ मैक्सवेल टी20I में 150 या उससे ज्यादा छक्के लगाने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले और दुनिया के सिर्फ 5वें खिलाड़ी बन जाएंगे. अब तक यह रिकॉर्ड भारतीय टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा, न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल, मोहम्मद वसीम और जो बटलर है.

यह भी पढ़ें:  AUS vs SA: साउथ अफ्रीका को 16 साल के सूखे को करना है खत्म, तो हर हाल में जीत करनी होगी दर्ज

यह भी पढ़ें:  Asia Cup 2025: एशिया कप में किसने लगाए हैं सबसे ज्यादा छक्के, टॉप-2 में भारत-पाकिस्तान का खिलाड़ी

sports news in hindi cricket news in hindi Glenn Maxwell ग्लेन मैक्सवेल AUS vs SA
Advertisment