/newsnation/media/media_files/2025/09/17/glenn-maxwell-2025-09-17-17-19-15.jpg)
ग्लेन मैक्सवेल ने अब इस टूर्नामेंट में मचाया धमाल, महज इतनी गेंदों पर ठोक दिया शतक Photograph: (X)
ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे वनडे कप में बुधवार 17 सितंबर को एक जोरदार मुकाबला खेला गया. ब्रिस्बेन में आयोजित मैच में क्वींसलैंड और विक्टोरिया एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरी. इस मैच को क्वींसलैंड ने जीत लिया. उन्होंने विक्टोरिया को 55 रनों से पराजित कर दिया.
विक्टोरिया की ओर से ग्लेन मैक्सवेल ने तूफानी बल्लेबाजी की. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने चौके-छक्कों की झड़ी लगाते हुए एक लाजवाब सेंचुरी लगा दी. हालांकि उनकी ये पारी बेकार चली गई.
ग्लेन मैक्सवेल ने ठोका तूफानी शतक
ग्लेन मैक्सवेल ने वनडे कप में विक्टोरिया के लिए अपना पहला शतक ठोका. उन्होंने क्वींसलैंड के विरुद्ध मैच में आतिशी बल्लेबाजी की. 36 वर्षीय खिलाड़ी ने केवल 73 गेंदों का सामना करके सैंकड़ा जड़ दिया. ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ क्रिकेटर ने छक्के के साथ इस आंकड़े को छुआ. आउट होने से पहले मैक्सवेल ने 82 बॉल का सामना करके 107 रन जोड़े. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 8 चौके व 7 छक्के लगाए.
इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 130.48 का रहा. जैक विल्डरमथ ने टॉम स्ट्रैकर के हाथों कैच करवाकर उनकी पारी का अंत किया. जिसके साथ विक्टोरिया की जीत की उम्मीदें भी खत्म हो गईं. ग्लेन मैक्सवेल ने सातवें विकेट के लिए सैम इलियट के साथ मिलकर 80 रनों की बेहतरीन साझेदारी की. हालांकि टीम को जीत दिलाने के लिए इतनी काफी नहीं था.
ये भी पढ़ें: ICC Rankings: अभिषेक शर्मा का जलवा, आईसीसी रैंकिंग में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल की
विक्टोरिया को मिली करारी शिकस्त
इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो विक्टोरिया के कप्तान विल सदरलैंड ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने आई क्वींसलैंड ने 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 310 रनों का स्कोर खड़ा किया.
कप्तान मार्नस लाबुशेन ने 118 गेंदों पर 17 चौके व एक छक्के की मदद से 130 रन जड़े. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने आई विक्टोरिया 46.2 ओवरों में 255 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. लाबुशेन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
Six, century and a crowd screamer!
— cricket.com.au (@cricketcomau) September 17, 2025
A trifecta for the ages by Glenn Maxwell and old mate in Brisbane 🔥 #OneDayCuppic.twitter.com/KstGwfsIgv
ये भी पढ़ें: ICC Rankings: टीम इंडिया के खिलाड़ी ने किया कमाल, बड़े-बड़े धुरंधरों को पीछे छोड़, आईसीसी रैंकिंग में बना नंबर-1