Gautam Gambhir ने दिया ऋषभ पंत को 'गुरुमंत्र', इंग्लैंड टीम के खिलाफ चक्रव्यूह तैयार

इंग्लैंड सीरीज की तैयारियों में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. उसी कड़ी में गौती प्रैक्टिस के दौरान ऋषभ पंत को गुरुमंत्र देते हुए नजर आए.

इंग्लैंड सीरीज की तैयारियों में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. उसी कड़ी में गौती प्रैक्टिस के दौरान ऋषभ पंत को गुरुमंत्र देते हुए नजर आए.

author-image
Raj Kiran
New Update

भारत और इंग्लैंड 20 जून से तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज के तहत पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलने उतरेगी. जहां एक तरफ शुभमन गिल भारतीय टीम की कप्तानी संभालेंगे, इंग्लैंड की कमान बेन स्टोक्स के हाथों में रहेगी. इस विदेशी दौरे पर भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर की भी परीक्षा होगी.

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का पिछला दौरा अच्छा नहीं रहा था. गंभीर अपनी तैयारियों में कमी नहीं रख रहे हैं. नेट्स में वह अपने खिलाड़ियों को जरूरी टिप्स देते हुए नजर आए हैं. पिछले दिनों गौतम ऋषभ पंत को गुरुमंत्र देते हुए भी दिखे. 

गंभीर-पंत की जोड़ी मचाएगी धमाल

बीते दिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम की प्रैक्टिस की वीडियो साझा की. इसमें भारत के हेड कोच गौतम गंभीर टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को नेट्स में कुछ समझाते हुए दिखे. ऐसा लग रहा था कि मानों गौती पंत को कुछ अहम टिप्स दे रहे हों.

ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपनी टीम के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं. पिछली बार जब टीम इंडिया इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट श्रृंखला खेली थी, तब ऋषभ ने कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्हें इंग्लैंड में खेलना काफी रास आता है. 

ये भी पढ़ें: 2026 वर्ल्ड कप में नहीं दिखेंगे टी20 क्रिकेट के दो सबसे बड़े महारथी, संन्यास लेकर फैंस को किया मायूस

ये भी पढ़ें: आईपीएल 2025 के बीच हुए बाहर, अब काउंटी के जरिए ऋतुराज करेंगे कमबैक, जिस टीम से सचिन खेले, अब उसी का बनेंगे हिस्सा

इंग्लैंड के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड

ऋषभ पंत का इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में रिकॉर्ड काफी शानदार है. उन्होंने 12 मैचों की 21 पारियों में 781 रन बनाए हैं. जिसमें तीन शतक व 4 अर्धशतक शामिल है. उनका सर्वोच्च स्कोर 146 है. पिछली बार जब वह इंग्लैंड के खिलाफ 2022 में आखिरी टेस्ट खेले थे, तब दो पारियों में 200 से अधिक रन बनाए थे. 

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: कौन होगा टीम इंडिया का अगला विराट कोहली? पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने इस युवा का बताया नाम

ये भी पढ़ें: संन्यास के 5 साल बाद धोनी को मिला सबसे बड़ा सम्मान, केवल इन भारतीय खिलाड़ियों ने किया है हासिल

Team India Rishabh Pant ind-vs-eng gautam gambhir England Cricket Team eng vs ind
Advertisment